दरभंगा: जिले में शुक्रवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ऑडिटोरियम में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को वंडर ऐप में 45 हजार गर्भवती महिलाओं का डाटाबेस तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है. मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एएनएम वार डेटाबेस तैयार की जानी चाहिए.
'शिशु मृत्यु दर नियंत्रित करने में मददगार'
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर ऐप लॉन्च किया गया है. इसके इस्तेमाल पर आश्चर्यजनक रूप से सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वंडर एप्स मातृत्व मृत्यु दर सहित शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा. पिछले तीन माह में विभिन्न स्वास्थ्य मीटर के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वंडर एप्स के बारे में आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि को जागरूक करने की आवश्यकता है.
'राज्यस्तर पर किया जाएगा लॉन्च'
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर छूटे हुए गर्भवती महिलाओं की डेटाबेस आसानी से तैयार हो पाएगा. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में अच्छा कार्य दिखेगा वहां के ग्राम पंचायत मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप का प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के सीईओ ने भी सराहना किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वंडर ऐप को राज्य के सभी जिलों में लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है.