दरभंगाः जिले के किसानों को कृषि कानून का फायदा बताने के लिए भाजपा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में भाजपाइयों ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा कि सरकार सबके विकास के लिए काम करती है. कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाया गया है. लेकिन विपक्षी दल इसमें राजनीति करने में लगे हैं.
विपक्षी कर रहे किसानों को भ्रमित
उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद और बिहार के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश नहीं पूरे देश का किसान मोदी जी के साथ है. विपक्ष के लोग देश के किसानों को भ्रमित कर अपनी रोटी सेंक रहे हैं. सिर्फ पंजाब और राजस्थान के किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इस आंदोलन की आड़ में गलत लोग घुस गए हैं. उनकी मांग किसानों के हित की एक भी नहीं है. ये लोग राम मंदिर निर्माण, धारा 370 का हटाया जाना, शाहनी बाग मामले में दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांगो पर अड़े हैं. किसानों को जागरूक करने कृषि कानून की विस्तार से जानकारी देने और इसके लाभों से अवगत कराया जा रहा है. यह मुहिम पूरे देश में चलाया जाएगा.
सरकार ने किया काम
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा हम लोग जो करेंगे उसका ये विपक्षी विरोध करेंगे. हमारी सरकार मोदी जी के नेतृत्व में दरभंगा में एम्स बनायी, हवाई सेवा प्रारम्भ करायी, किसान बिल लाया, कश्मीर से 370 हटाया, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू कराई. यह सभी कार्य होने से विपक्षी घबराते हैं और किसानों की आड़ में अपनी गोटी खेल रहे हैं.
किसानों के उन्नति का रास्ता खुला
मधुबनी के सांसद डॉ० अशोक कुमार यादव ने कहा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एयर कंडीशन में बैठ कर चांदी की थाली में सोने की चमच्च से खाते हैं. वे किसानों के हित की बात कैसे समझेंगे. फिर उनकी केंद्र व राज्य में सरकारें भी थी तो किसानों को कितना लाभ हुआ यह पूरा देश जनता है. नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून लाकर किसानों के उन्नति के रास्ते खोल दिये हैं.