दरभंगाः यास तूफान का असर अब बिहार के विभिन्न जिलें में दिखने लगा है. दरभंगा में भी सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. तेज हवा चल रहे हैं. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती यास तूफान का असर जिले में मंगलवार की अहले सुबह से ही देखने को मिल रहा है. जिले में माैसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है और मौसम सुहाना हो गया है.
यह भी पढ़ें - बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश
ठंडी हवा के साथ हो रही है रिमझिम बारिश
दरअसल, पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे. आज सुबह जब लोगों की आंखें खुली, तो आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे. वहीं धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा और ठंडी हवा के साथ रिमझिम बारिश होने लगी. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 27 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
यास तूफान के आगाज से पहले मौसम हुआ सुहाना
स्थानीय गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लोग घर में कैद होने को मजबूर थे. वहीं प्रकृति भी अपना विकराल रूप धारण किये हुए थी. यहां का तापमान भी 40 डिग्री के लगभग था. जिसके चलते यहां के लोग उमस भरी गर्मी झेलने को मजबूर थे. लेकिन यास तूफान की वजह से आज मौसम ठंडा हो गया. लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें- यास तूफान का असर: बिहार में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना
घरों पर रहकर मौसम का ले आंनद
स्थानीय गजेन्द्र शर्मा ने कहा कि हवा के साथ-साथ हो रही हल्की बारिश ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया है. जिससे काफी राहत महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह तूफान विकराल रूप धारण कर यहां आता है, तो लोगो के लिए आफत हो जाएगा. इसीलिए लोगों को थोड़ा अलर्ट रहने की भी जरूरत है. सभी लोग अपने घर में रहें. लॉकडाउन का पालन करे और मौसम का भी आंनद लें.
ये भी पढ़ें- 'यास' का असर, कटिहार से कोलकाता के बीच सभी ट्रेंने रद्द