ETV Bharat / state

'साइकिल गर्ल' ज्योति का परिवार प्रताड़ना का शिकार, फिल्म निर्माता और उनकी टीम पर दर्ज करवायी FIR - FIR against the filmmaker

अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर करीब 1300 किमी गुरुग्राम से दरभंगा तक लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति का परिवार इन दिनों मानसिक यातना और प्रताड़ना से जूझ रहा है. लिहाजा, पिता मोहन पासवान ने फिल्म निर्माता और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज करवायी है. पढ़ें पूरी खबर....

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान
साइकिल गर्ल ज्योति पासवान
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 10:08 PM IST

दरभंगा (केवटी): 'साइकिल गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध ज्योति पासवान पर फिल्म बनाने के लिए बॉलिवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और उनकी टीम दरभंगा पहुंची. ज्योति पर फिल्म बनाने के लिए पिता मोहन पासवान से बात भी की. ऐसे में मोहन पासवान ने गैर कानूनी तरीके से एग्रीमेंट साइन कराने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक फिल्म निर्माता और उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज करवायी है.

दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत आने वाली टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान ने केरल के एक फिल्म निर्माता और अन्य तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है. मोहन ने इडुक्की निवासी फिल्म निर्माता शाइन कृष्णा उर्फ कृष्णा चंदन, कोझिकोड निवासी सजीथनाम्बियार, वलिपट्टनम निवासी फैरोज चिरामल, कन्नूर निवासी मो. मेराज पर धोखाधड़ी करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए मोहन पासवान ने कार्रवाई की अपील की है.

पिता ने दर्ज करवायी एफआईआर
पिता ने दर्ज करवायी एफआईआर

लगातार किया जा रहा प्रताड़ित- एफआईआर
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ज्योति के पिता ने लिखा, 'मई 2020 को मेरी बिटिया ज्योति , मुझे लॉकडाउन के चलते गुड़गांव से दरभंगा साइकिल पर लेकर आई. इस वजह से वो देश-विदेश में चर्चित हो गई. ऐसे में केरल से कृष्णा शाइन अपने सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आए, जिन्होंने फिल्म बनाने की बात कही. मैनें उन्हें 27 मई को चर्चित फिल्मकार विनोद कापड़ी से फिल्म निर्माण के संबंध में बातचीत होने और एडवांस के साथ एग्रीमेंट साइन करने की बात कही. बावजूद इसके, उन्होंने मुझसे अंग्रेजी में लिखे कुछ कागजों पर दस्तखत करा लिए.'

जब पिता को साइकिल पर लेकर आई ज्योति (फाइल फोटो)
जब पिता को साइकिल पर लेकर आई ज्योति (फाइल फोटो)

'विनोद कापड़ी की कंपनी ने रोका फिल्म का काम'
पासवान ने अपनी एफआईआर में लिखा, '2 हफ्ते बाद मुझे धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्हें व्हाट्सएप संदेश भेजा कि गैरकानूनी समझौते को रद्द करन अपना एडवांस वापस ले लें. लेकिन कृष्णा एंड कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. डेढ़ महीने से मैं उनसे कई माध्यमों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसे में उन लोगों के फर्जीवाड़े की वजह से बेटी पर बनने वाली फिल्म का काम रुक गया है.'

लॉकडाउन में बनी मिसाल
लॉकडाउन में बनी मिसाल

'मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा परिवार'
मोहन पासवान ने लिखा कि विनोद कापड़ी की फिल्म कंपनी ने इस फर्जी एग्रीमेंट के चलते ही मेरी बच्ची पर बनने वाली फिल्म का काम रोक दिया है. मैं दलित परिवार से आता हूं. बेटी को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से हम बेहतर भविष्य के सपने देख रहे थे. ऐसे में शाइन और सजीथ के गलत करार, धोखे की वजह से हम तनाव में हैं. पूरा परिवार मानसिक यातना और प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा है. कार्रवाई कर हमें इससे बाहर निकालें.

इवांका ट्रंप ने की थी तारीफ
इवांका ट्रंप ने की थी तारीफ

पुलिस ने मोहन पासवान लिखित एफआईआर पर मामला दर्ज कर लिया है. ज्योति पासवान और उसका परिवार, चाहता है कि वो किसी भी ऐसे विवाद में ना पड़े, जिससे उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ें. गौरतलब हो कि विनोद कापड़ी एंड कंपनी ने मोहन पासवान पर एग्रीमेंट होने के बावजूद किसी और से करार कर लेने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

पढ़ें ज्योति से संबंधित अन्य खबरें

दरभंगा (केवटी): 'साइकिल गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध ज्योति पासवान पर फिल्म बनाने के लिए बॉलिवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और उनकी टीम दरभंगा पहुंची. ज्योति पर फिल्म बनाने के लिए पिता मोहन पासवान से बात भी की. ऐसे में मोहन पासवान ने गैर कानूनी तरीके से एग्रीमेंट साइन कराने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक फिल्म निर्माता और उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज करवायी है.

दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत आने वाली टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान ने केरल के एक फिल्म निर्माता और अन्य तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है. मोहन ने इडुक्की निवासी फिल्म निर्माता शाइन कृष्णा उर्फ कृष्णा चंदन, कोझिकोड निवासी सजीथनाम्बियार, वलिपट्टनम निवासी फैरोज चिरामल, कन्नूर निवासी मो. मेराज पर धोखाधड़ी करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए मोहन पासवान ने कार्रवाई की अपील की है.

पिता ने दर्ज करवायी एफआईआर
पिता ने दर्ज करवायी एफआईआर

लगातार किया जा रहा प्रताड़ित- एफआईआर
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ज्योति के पिता ने लिखा, 'मई 2020 को मेरी बिटिया ज्योति , मुझे लॉकडाउन के चलते गुड़गांव से दरभंगा साइकिल पर लेकर आई. इस वजह से वो देश-विदेश में चर्चित हो गई. ऐसे में केरल से कृष्णा शाइन अपने सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आए, जिन्होंने फिल्म बनाने की बात कही. मैनें उन्हें 27 मई को चर्चित फिल्मकार विनोद कापड़ी से फिल्म निर्माण के संबंध में बातचीत होने और एडवांस के साथ एग्रीमेंट साइन करने की बात कही. बावजूद इसके, उन्होंने मुझसे अंग्रेजी में लिखे कुछ कागजों पर दस्तखत करा लिए.'

जब पिता को साइकिल पर लेकर आई ज्योति (फाइल फोटो)
जब पिता को साइकिल पर लेकर आई ज्योति (फाइल फोटो)

'विनोद कापड़ी की कंपनी ने रोका फिल्म का काम'
पासवान ने अपनी एफआईआर में लिखा, '2 हफ्ते बाद मुझे धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्हें व्हाट्सएप संदेश भेजा कि गैरकानूनी समझौते को रद्द करन अपना एडवांस वापस ले लें. लेकिन कृष्णा एंड कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. डेढ़ महीने से मैं उनसे कई माध्यमों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसे में उन लोगों के फर्जीवाड़े की वजह से बेटी पर बनने वाली फिल्म का काम रुक गया है.'

लॉकडाउन में बनी मिसाल
लॉकडाउन में बनी मिसाल

'मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा परिवार'
मोहन पासवान ने लिखा कि विनोद कापड़ी की फिल्म कंपनी ने इस फर्जी एग्रीमेंट के चलते ही मेरी बच्ची पर बनने वाली फिल्म का काम रोक दिया है. मैं दलित परिवार से आता हूं. बेटी को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से हम बेहतर भविष्य के सपने देख रहे थे. ऐसे में शाइन और सजीथ के गलत करार, धोखे की वजह से हम तनाव में हैं. पूरा परिवार मानसिक यातना और प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा है. कार्रवाई कर हमें इससे बाहर निकालें.

इवांका ट्रंप ने की थी तारीफ
इवांका ट्रंप ने की थी तारीफ

पुलिस ने मोहन पासवान लिखित एफआईआर पर मामला दर्ज कर लिया है. ज्योति पासवान और उसका परिवार, चाहता है कि वो किसी भी ऐसे विवाद में ना पड़े, जिससे उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ें. गौरतलब हो कि विनोद कापड़ी एंड कंपनी ने मोहन पासवान पर एग्रीमेंट होने के बावजूद किसी और से करार कर लेने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

पढ़ें ज्योति से संबंधित अन्य खबरें

Last Updated : Sep 14, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.