दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान खातों में आए पैसे की निकासी को लेकर इन दिनों बैंक में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. लोग अपने अकाउंट चेक करवाने से लेकर पैसे निकासी तक के लिए बैंक पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन भी ठीक ढ़ंग से नहीं हो पा रहा है.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने का कुछ ऐसा ही नजारा बहेड़ी प्रखंड के एसबीआई शाखा पर देखने को मिला. जहां एक युवक अपने पिता को ठेला पर लेकर वृद्धा पेंशन निकलवाने के लिए पहुंचा हुआ था. जिसे देखने के लिए काफी लोग एकट्ठे जमा हो गए थे.
पैसे के लिए बेटे ने पिता को ठेला पर लादकर पहुंचा बैंक
दरअसल बुजुर्ग मुक्ति चौपाल बहेड़ी प्रखंड के सोनमा गांव के रहने वाले हैं और वो पैरालिसिस रोग से ग्रसित है. लेकिन घर में पैसे की आवश्यकता थी, तो इनको बेटे ठेला पर लादकर बैंक लाया. उनके पुत्र पांडव चौपाल ने बताया कि इनका वृद्धावस्था पेंशन आया है. पिता को दवाई सहित घर के समान के लिये पैसे की जरूरत है. इसलिये पैसे की निकासी के लिए पिताजी को इस स्थिति में भी लेकर बैंक आना पड़ा.
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने का आदेश
बैंक शाखा में भीड़ को देखते हुए शाखा प्रबंध ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाने के लिए एटीएम पर तैनात सुरक्षाकर्मी को आदेश दिया गया है कि जो लोग निकासी के लिए आते हैं. उन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाए. इसके अलावे बैंक की तरफ से हाथ साफ करने लिए सेनेटाइजर दिया जा रहा है. पैसा निकालने के लिए आए लोगों को हाथ साफ करवाने के बाद ही किसी प्रकार का काम करने दिया जा रहा है.