दरभंगा: जिले में बेमौसम बारिश की वजह से बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है. पहले लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई संभव नहीं हो सकी. बाद में जब लॉकडाउन में ढिलाई दी गई तो बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अब किसानों को सरकार से उम्मीद बची है.
बेमौसम बरसात किसानों को काफी रुला रही है. रवि के फसलों की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है. लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद किसानों में कुछ उत्साह देखने को जरूर मिला, लेकिन बारिश ने आकर किसानों को मजबूर कर दिया. बारिश में भीगकर गेहूं के फसल बर्बाद हो गये. अब ये खेत में ही सड़ रहे हैं. अब किसानों को सिर्फ सरकार से ही उम्मीद और आस है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-crops-rotting-in-the-fields-due-to-rain-pkg-bhc10050_26042020185107_2604f_1587907267_824.jpg)
सरकार से मदद की उम्मीद
हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचू पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी ने बताया कि बरसात की वजह से बर्बाद हुये फसलों की भरपाई के लिये आज दरभंगा जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन को ज्ञापन सौंपा गया. उनसे सरकारी मदद की गुहार लगाई गई.