दरभंगा: जिले के जाले थाना क्षेत्र के खेसर रेवले गुमटी के पास बेखौफ अपराधियों ने अपनी दुकान से लौट रहे गल्ला व्यवसायी और उनके सहयोगी को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चलाई गोली
घायल गल्ला व्यवसाई मो. नुरैन ने कहा कि वे रोज की तरह पुपरी से दुकान बंद कर अपने घर जाले लौट रहे थे. लौटने के क्रम में चंदौना गांव के पास में बाइक पर सवार तीन लोगों ने पीछा करना शुरू किया और खेसर गुमटी के पास ओवरटेक करते हुए गोली चला कर भाग निकले. जिसमे हमारे पीछे बैठे सहयोगी को पीठ पर और मुझे बांह में गोली लगी.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6078082_photo.jpg)
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अभी कुछ देर पहले हमने डिप्टी सीएम से बात करके इस बात की जानकारी उनको दी. डॉक्टरों से भी हमारी बात हुई है. उन्होंने दोनों को खतरे से बाहर बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एसएसपी ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
सदर डीएसपी अनुज कुमार ने कहा कि जाले थाना क्षेत्र के खेसर रेलवे गुमटी के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों की ओर से व्यवसायी को गोली मारने के बात सामने आ रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज डीएमसीएच में किया जा रहा है.