दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी में युवक संतोष साह की गला रेत कर हुई हत्या मामले का दरभंगा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 1 चाकू और 1 मोबाइल बरामद किया गया है.
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि रविवार की रात रत्नोपट्टी में संतोष साह की हुई हत्या के मामले में बादल कुमार, साजन कुमार और अक्षय शर्मा नामक अपराधियों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया नगर थाना क्षेत्र के ही एक व्यवसायी श्याम अग्रवाल के घर इन अपराधियों ने फायरिंग की थी और उनसे रंगदारी मांगी थी. इन अपराधियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव
परिजनों ने दोस्तों को बनाया था आरोपी
बता दें कि रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी में जयकिशुन साह के 26 साल के पुत्र संतोष साह की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव सोमवार को गांव के ही पास झाड़ियों में बरामद किया गया था. मृतक के परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर ही हत्या की शंका जाहिर की थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.