दरभंगा: DMCH में दरभंगा मंडल कारा से इलाज के लिए लाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उसे दोबारा पकड़ने के लिए जेल प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की टीम लगातार प्रयास कर रही है.
DMCH से फरार हुआ विचाराधीन कैदी: बताया जा रहा है कि फरार हुआ विचाराधीन कैदी का नाम प्रियरंजन सिंह है और टीबी रोग से पीड़ित था. ज्यादा परेशानी होने के कारण जेल प्रशासन ने उसे डीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. इस बात की पुष्टि जेल अधीक्षक स्नेह लता ने की है.
पैक्स अध्यक्ष रत्नेश हत्याकांड में बंद था कैदी: दरअसल, फरार कैदी प्रियरंजन सिंह उर्फ डब्लू सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर गांव का रहने वाला है. वह दरभंगा जिला के रैयाम थाना क्षेत्र के सीता घरारी स्थित अपने ससुराल में रहा करता था. इसी दौरान वर्ष 2015 में फेकला थाना क्षेत्र के निवासी रत्नेश सिंह तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष की पति-पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी थी. इसी हत्याकांड में वह विचाराधीन कैदी है, जबकि प्रियरंजन सिंह की पत्नी जमानत पर रिहा कर दी गयी है.
दोबारा पकड़ने के लिए टीम कर रही प्रयास: बताया जाता है कि फरार कैदी के ससुराल पक्ष का रत्नेश सिंह के नाना से जमीनी विवाद था. जब रत्नेश सिंह नाना गांव आया था संयोग से विवाद हुआ, जिसमें बीच-बचाव के दौरान प्रियरंजन सिंह के द्वारा गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. इस सम्बंध में दरभंगा मंडल कारा के जेल अधीक्षक स्नेह लता ने पुष्टि करते हुए कहा है कि "डीएमसीएच में इलाजरत विचाराधीन एक कैदी फरार हो गया है. उसे फिर से गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई चल रही है. नहीं मिलने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी."