ETV Bharat / state

Darbhanga News: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दो जिला पार्षद गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट से भी की थी धक्का-मुक्की

दरभंगा में दो जिला पार्षद गिरफ्तार किये गये हैं. गिरफ्तार दोनों जिला पार्षद पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मजिस्ट्रेट के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगा था. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में दो जिला पार्षद गिरफ्तार
दरभंगा में दो जिला पार्षद गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 9:22 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मजिस्ट्रेट के साथ धक्कामुक्की करने के आरोप में दो जिला पार्षद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इन दोनों पार्षदों पर सरकारी कार्यों में व्यवधान सहित सरकारी कागजों को फाड़ने के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार नें लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.गिरफ्तार पार्षदों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'त्रिस्तरीय पंचायत राज के अधिकारों का हनन कर रही है बिहार सरकार', MLC सुनील चौधरी का आरोप

दरभंगा में दो जिला पार्षद गिरफ्तार: दरअसल, 9 सितंबर को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान कुछ पार्षदों ने हंगामा किया था. इस बैठक के दौरान गिरफ्तार दोनों जिला पार्षद पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मजिस्ट्रेट के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगा था. पुलिस ने जिला पार्षद सागर नवदिया और अमित कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार दोनों जिला पार्षद ने परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है.

सरकारी काम में बाधा: जिला परिषद सभागार में आयोजित सामान्य बैठक में स्वतंत्र कुमार झा,अमित कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार धीरेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार झा, धीरज कुमार ललित पासवान, हरिमोहन यादव, सीता देवी, सुजाता कुमारी, काजल देवी, रिकी कुमारी देवी, रंजना कुमारी, अरुणा देवी, मुसर फातमा, कुलसुम बेगम द्वारा बैठक की कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करते हुए हंगामा किया गया. तभी स्वतंत्र कुमार झा द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष रखा सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया था.

"जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बैठक चल रही थी. उसी क्रम में कुछ जिला पार्षदों के द्वारा हंगामा किया था. सरकारी दस्तावेजों को क्षति पहुंचाया गया. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिसको लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के द्वारा लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जिला पार्षद को गिरफ्तार किया है." -अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मजिस्ट्रेट के साथ धक्कामुक्की करने के आरोप में दो जिला पार्षद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इन दोनों पार्षदों पर सरकारी कार्यों में व्यवधान सहित सरकारी कागजों को फाड़ने के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार नें लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.गिरफ्तार पार्षदों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'त्रिस्तरीय पंचायत राज के अधिकारों का हनन कर रही है बिहार सरकार', MLC सुनील चौधरी का आरोप

दरभंगा में दो जिला पार्षद गिरफ्तार: दरअसल, 9 सितंबर को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान कुछ पार्षदों ने हंगामा किया था. इस बैठक के दौरान गिरफ्तार दोनों जिला पार्षद पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने और मजिस्ट्रेट के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगा था. पुलिस ने जिला पार्षद सागर नवदिया और अमित कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार दोनों जिला पार्षद ने परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है.

सरकारी काम में बाधा: जिला परिषद सभागार में आयोजित सामान्य बैठक में स्वतंत्र कुमार झा,अमित कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार धीरेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार झा, धीरज कुमार ललित पासवान, हरिमोहन यादव, सीता देवी, सुजाता कुमारी, काजल देवी, रिकी कुमारी देवी, रंजना कुमारी, अरुणा देवी, मुसर फातमा, कुलसुम बेगम द्वारा बैठक की कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करते हुए हंगामा किया गया. तभी स्वतंत्र कुमार झा द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष रखा सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया था.

"जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बैठक चल रही थी. उसी क्रम में कुछ जिला पार्षदों के द्वारा हंगामा किया था. सरकारी दस्तावेजों को क्षति पहुंचाया गया. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिसको लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के द्वारा लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जिला पार्षद को गिरफ्तार किया है." -अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.