दरभंगा: बिहार की दरभंगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप झारखंड की राजधानी रांची से मधुबनी भेजी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: टूरिस्ट बस के तहखाने में छिपाकर रखी थी शराब की बड़ी खेप, तस्करी का स्टाइल देख पुलिस भी हो गई दंग
शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिन तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें दो लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं, एक तस्कर मधुबनी जिले का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से लाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मब्बी कमतौल पथ पर ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर 386 कार्टन शराब लदी थी, जिसमें 3429 लीटर शराब थी.
"सूचना मिलते ही मब्बी थाना की पुलिस अलर्ट हुई और कमतौल पथ पर एक ट्रक से 386 कार्टन शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि एक तस्कर मौका का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पकड़े गए कारोबारी में दो राजस्थान के तस्कर हैं, जबकि एक मधुबनी जिला के बेनीपट्टी का रहने वाले सोनू कुमार है. ट्रक चालक राजस्थान का जोधपुर निवासी सदासुख और खालसी जोधपुर का लोहा हाट निवासी संदीप है"- सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा
अन्य लोगों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी: नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार कारोबारी के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है.