दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना के विधिक सेवा प्राधिकार में PLB (पैरा लीगल वालंटियर) पद पर तैनात संतोष ठाकुर की पुत्री पर बदमाशों ने हमला किया है. स्कूल आने के दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है. घटना शुक्रवार को लालपुर सिमरी पथ पर सुबह 9.30 बजे स्कूल से महज सौ गज पीछे सुनसान गाछी के समीप की है.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: कॉलेज जा रही लड़की से मनचले ने की छेड़खानी, भीड़ ने छात्रा से कराई पिटाई, VIDEO वायरल
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार पीएलबी की पुत्री रामपुरा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में दशम वर्ग की छात्रा है. पुलिस को छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को ऑटो से स्कूल जा रही थी. इस दौरान लालपुर चौक पर उतरकर वहां से पैदल जा रही थी. लालपुर चौक से आगे बढ़ने पर चेहरे पर गमछा लपेटे बाइक पर सवार दो युवक नजदीक आये और जबरन हाथ पकड़कर खींचने लगे.
विरोध करने पर चाकू से हमलाः छात्रा ने जब विरोध किया तो वे दोनों गाछी के समीप चाकू निकाल कर भयभीत करने लगे. धक्का मुक्की के बीच बाइक नीचे गिर गया. उसके बाद बदमाशों ने छात्रा को धक्का दिया. वह जमीन पर गिर गयी. एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. वह लहुलुहान हो गयी. इस बीच लाल रंग का एक द्रव्य भी फेंका. जिसके निशान छात्रा के कपड़े पर हैं.
पुलिस कर रही छानबीनः छात्रा ने बताया कि चाकू से हमला करने वाले युवक के दाहिने हाथ पर टैटू का निशान था. उसने उन दोनों युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष होने का अनुमान लगाया. दोनों युवकों ने काले व पीले रंग की टी शर्ट पहने हुए थे. वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर लालपुर की तरफ भाग गये. सिंहवाड़ा थाना की पुलिस छात्रा से पूछताछ के आधार पर बदमाश की खोजबीन कर रही है.