ETV Bharat / state

Darbhanga Road Accident: बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौके पर ही पति की मौत - दरभंगा सड़क हादसा

दरभंगा में NH-27 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक बस ने बाजार से आ रहे दंपति को कुचल डाला, इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

c
c
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:00 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ और रानीपुर के बीच एक अनियंत्रित बस ने रविवार शाम सड़क किनारे जा रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दी. जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग ने NH 27 को जाम कर हंगामा करने लगे. वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: ट्रक से कुचल कर किराना व्यवसायी की मौत, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

पति की मौके पर ही मौत पत्नी घायलः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में दिल्ली मोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने बगल में खड़े कंटेनर में ठोकर मारते हुए दंपति को भी धक्का मार दी. जिसमें पत्नी का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बस में फंस जाने के कारण उसके पति दुलारचंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बेलानवादा निवासी दुलारचंद पासवान के रूप में तथा घायल की पहचान दुलारचंद पासवान की पत्नी फुलिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद सड़क भी जाम कर दिया गया. मौके पर मौजूद रानीपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार दास ने कहा कि सड़क के किनारे कई ट्रक व अन्य गाड़ी लगी रहती है. जिसके कारण आए दिन घटना होती रहती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. जब तक इस पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता है, तब तक हम लोग सड़क जाम नहीं हटाएंगे.

"सूचना मिली कि बस ने दो लोगों को कुचल दिया है. यहां पहुंचे फिर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां आए दिन घटना होती रहती है. सड़क किनारे कई वाहन लगे रहते हैं. जिससे लोगों को आने जाने में भी परेशानी होती है. प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है आए दिन किसी ना किसी की मौत हो जाती है"-राजकुमार दास, मुखिया रानीपुर पंचायत

पुलिस ने लोगों को समझा कर हटवाया जामः वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इससे पहले आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बास बल्ला लगाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ा. हालांकि समझाने बुझाने के बाद यातायात फिर से बहाल हुआ.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ और रानीपुर के बीच एक अनियंत्रित बस ने रविवार शाम सड़क किनारे जा रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दी. जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग ने NH 27 को जाम कर हंगामा करने लगे. वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: ट्रक से कुचल कर किराना व्यवसायी की मौत, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

पति की मौके पर ही मौत पत्नी घायलः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में दिल्ली मोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने बगल में खड़े कंटेनर में ठोकर मारते हुए दंपति को भी धक्का मार दी. जिसमें पत्नी का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बस में फंस जाने के कारण उसके पति दुलारचंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बेलानवादा निवासी दुलारचंद पासवान के रूप में तथा घायल की पहचान दुलारचंद पासवान की पत्नी फुलिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद सड़क भी जाम कर दिया गया. मौके पर मौजूद रानीपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार दास ने कहा कि सड़क के किनारे कई ट्रक व अन्य गाड़ी लगी रहती है. जिसके कारण आए दिन घटना होती रहती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. जब तक इस पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता है, तब तक हम लोग सड़क जाम नहीं हटाएंगे.

"सूचना मिली कि बस ने दो लोगों को कुचल दिया है. यहां पहुंचे फिर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां आए दिन घटना होती रहती है. सड़क किनारे कई वाहन लगे रहते हैं. जिससे लोगों को आने जाने में भी परेशानी होती है. प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है आए दिन किसी ना किसी की मौत हो जाती है"-राजकुमार दास, मुखिया रानीपुर पंचायत

पुलिस ने लोगों को समझा कर हटवाया जामः वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इससे पहले आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बास बल्ला लगाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ा. हालांकि समझाने बुझाने के बाद यातायात फिर से बहाल हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.