ETV Bharat / state

Darbhanga News: BJP के पूर्व MLC अर्जुन साहनी सड़क हादसे में घायल, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप - भाजपा पूर्व एमएलसी अर्जुन साहनी

भाजपा के पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी एक ऑटो से ठोकर लगने के कारण घायल हो गए. उनका कहना है कि ये सामान्य दुर्घटना का मामला नहीं है, इसकी शिकायत वो स्थानीय थाने में करेंगे.

पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी
पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:02 AM IST

दरभंगा: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी को बीते सोमवार को एक ऑटो ने ठोकर मार दी. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उनके सुरक्षा गार्ड और परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की देझ रेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है. हालांकि उनके सिर में अंदरूनी चोट आने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौके पर ही पति की मौत

पूर्व एमएलसी को ऑटो ने मारी टक्करः दरअसल भाजपा के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी अपने घर से सुरक्षा गार्ड के साथ मुख्य सड़क पर निकल रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही एक ऑटो के दोनों गेट खुले होने के कारण उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद पूर्व एमएलसी गिर कर घायल हो गए. वहीं मौके पर स्थानीय लोग और एमएलसी के परिजनों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया और घायल एमएलसी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एमएलसी और यातायात पुलिस में कहासुनी: इस बीच यातायात थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गई और ड्राइवर को बंधक बनाने के सवाल पर एमएलसी के साथ उलझ गए. एमएलसी का कहना था कि चालक को लोकल थाना के सुपुर्द करेंगे. क्योंकि ये मामला ट्रैफिक का नहीं है, लेकिन ट्रेफिक थाना चालक को अपने साथ ले जाना चाहती थी. इसी कारण दोनों तरफ से काफी बहस के बाद यातायात थाना की पुलिस ने चालक को छोड़ दिया और यातायात पुलिस वहां से निकल गई.

यातायात पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप: कुछ ही देर बाद दर्जनों पुलिस बल के साथ यातायात थाना की पुलिस पूर्व एमएलसी घर पर पहुंच गई, जिसकी सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है. वहीं भाजपा के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने यातायात पुलिस पर ना सिर्फ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया बल्कि एक अपराधी की तरह उनके साथ व्यवहार करने की बात कही. पूर्व एमएलसी ने सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया को दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही शुभचिंतकों का आने का सिलसिला जारी है.

"ऑटो वाले ने टक्कर मारी है. ये मामला ट्रैफिक का नहीं है. हम थाने में मामला दर्ज कराएंगे. यातायात और थाना पुलिस ने घर में घुसकर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है."- अर्जुन सहनी, पूर्व MLC, भाजपा

दरभंगा: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी को बीते सोमवार को एक ऑटो ने ठोकर मार दी. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उनके सुरक्षा गार्ड और परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की देझ रेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है. हालांकि उनके सिर में अंदरूनी चोट आने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौके पर ही पति की मौत

पूर्व एमएलसी को ऑटो ने मारी टक्करः दरअसल भाजपा के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी अपने घर से सुरक्षा गार्ड के साथ मुख्य सड़क पर निकल रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही एक ऑटो के दोनों गेट खुले होने के कारण उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद पूर्व एमएलसी गिर कर घायल हो गए. वहीं मौके पर स्थानीय लोग और एमएलसी के परिजनों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया और घायल एमएलसी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एमएलसी और यातायात पुलिस में कहासुनी: इस बीच यातायात थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गई और ड्राइवर को बंधक बनाने के सवाल पर एमएलसी के साथ उलझ गए. एमएलसी का कहना था कि चालक को लोकल थाना के सुपुर्द करेंगे. क्योंकि ये मामला ट्रैफिक का नहीं है, लेकिन ट्रेफिक थाना चालक को अपने साथ ले जाना चाहती थी. इसी कारण दोनों तरफ से काफी बहस के बाद यातायात थाना की पुलिस ने चालक को छोड़ दिया और यातायात पुलिस वहां से निकल गई.

यातायात पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप: कुछ ही देर बाद दर्जनों पुलिस बल के साथ यातायात थाना की पुलिस पूर्व एमएलसी घर पर पहुंच गई, जिसकी सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है. वहीं भाजपा के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने यातायात पुलिस पर ना सिर्फ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया बल्कि एक अपराधी की तरह उनके साथ व्यवहार करने की बात कही. पूर्व एमएलसी ने सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया को दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही शुभचिंतकों का आने का सिलसिला जारी है.

"ऑटो वाले ने टक्कर मारी है. ये मामला ट्रैफिक का नहीं है. हम थाने में मामला दर्ज कराएंगे. यातायात और थाना पुलिस ने घर में घुसकर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है."- अर्जुन सहनी, पूर्व MLC, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.