दरभंगा: बिहार के दरभंगा से ऐसी घटना सामने आई जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. जिले के जाले थानाक्षेत्र के में 11वीं की छात्रा पर कोचिंग में पढ़ने के दौरान संचालक ने चाकू से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलते परिजन ने घायल छात्रा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जुट गई है.
पढ़ें-Darbhanga Murder: ऑटो में युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
शिक्षक ने की छात्रा से अश्लील हरकत: छात्रा पर वार करने वाला युवक कोचिंग संस्थान खोल कर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. कोचिंग में पढ़ने के लिए आसपास गांव के स्टूडेंट आते है. शनिवार को 16 वर्षीय इंटर की छात्रा भी कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गई थी. कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद संचालक शिक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी लेकिन पीड़ित छात्रा को रुकने के लिए कहा. जिसके बाद कोचिंग संस्थान के खाली क्लास में शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने इसका विरोध किया.
विरोध करने पर रेता छात्रा का गला: छात्रा के विरोध करने पर आक्रोशित होकर शिक्षक ने चाकू से छात्रा का गला रेतकर कोचिंग सेंटर से भाग गया. जिसे देख आसपास के लोगों को शक हुआ. कोचिंग के क्लासरूम के अंदर झांक कर देखा तो छात्रा खून से लथपथ थी और उसकी गर्दन से खून बह रहा था. जिसके बाद घायल छात्रा को परिजन ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया.
कोचिंग संचालक से परेशान थी छात्रा: वहीं इंटर की घायल छात्रा के मामा ने बताया कि शिक्षक के व्यवहार से तंग आकर दस दिनों से छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया था. हालांकि शनिवार को कोचिंग टीचर घर पर आया और उसे अच्छी तरह से पढ़ाने का बोलकर कोचिंग बुलाकर ले गया. जहां कोचिंग खत्म होने के बाद सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी लेकिन उसे कोचिंग में रुकने को कहा. जब सभी स्टूडेंट्स कोचिंग से निकल गए तो टीचर ने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
"हमारी बच्ची शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर 10 दिनों से कोचिंग नहीं जा रही थी. हालांकि शिक्षक खुद घर पर आकर उसे अच्छे से पढ़ाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चला गया. वहां पढ़ाने के शिक्षक ने सभी छात्रों की छुट्टी कर दी लेकिन हमारी बच्ची को रोक लिया. उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिसका बच्ची ने विरोध किया तो वो हत्या और अपहरण का धमकी देने लगा. शिक्षक ने आक्रोशित होकर गला काटकर मौके से फरार हो गया."- पीड़िता का मामा