दरभंगा: मनीगाछी थाना क्षेत्र के राघोपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया पति रेजाउद्दीन की हत्या 21 जून को दिनदहाड़े कर दी गयी थी. जिसको लेकर भाकपा-माले और ऐपवा की जिला सचिव शनीचरी देवी ने रविवार को पीड़िता मुखिया रेहाना खातून और उनके परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली.
नसीम के पास से मिले 32 हजार
पीड़ित मुखिया ने बताया कि इस हत्याकांड में पकड़ाये नसीम उर्फ शेर अली खां के जेब से 32 हजार रुपये बरामद हुआ था. जो उसके पति रियाजुद्दीन की हत्या के लिए सुपारी के रूप में दिया गया था. लेकिन पुलिस उनकी हत्या की सुपारी देने वाले साजिशकर्ता की खोजबीन करने में निष्क्रिय है.
खुलेआम घूम रहे आरोपी
ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया पति रेजाउद्दीन की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है. पुलिस की लापरवाही की वजह से आज भी इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं. इस हत्याकांड में साजिशकर्ता को बचाने की कोशिश और राजनीतिक संरक्षण बंद नहीं हुआ तो, पंचायत से लेकर पटना तक संघर्ष तेज किया जाएगा.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:52:43:1594556563_bh-dar-01-male-pkg-bh10008_12072020170612_1207f_1594553772_20.jpg)
सुरक्षा की गारंटी करने की मांग
शनिचरी देवी ने महिला मुखिया रेहाना खातून और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग जिला प्रशासन से की है. वहीं भाकपा-माले नेता नेयाज अहमद ने कहा कि पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण रियाजुद्दीन हत्याकांड की लीपा-पोती में लगी है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:52:45:1594556565_bh-dar-01-male-pkg-bh10008_12072020170612_1207f_1594553772_501.jpg)
14 जुलाई को धरना-प्रदर्शन
नेयाज अहमद ने इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में जन प्रतिनिधियों पर अत्याचार बढ़ा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर दरभंगा पुलिस कप्तान के समक्ष 14 जुलाई को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इनके न्याय की लड़ाई में हमारी पार्टी पूरी मदद करेगी.