दरभंगाः भाकपा माले ने आशा की गुपचुप तरीके से हो रही बहाली पर रोक, देकुली, गनौली और फेकला सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज और दवा वितरण की व्यवस्था करने और प्रवासी मजदूरों के मनरेगा के तहत रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. रामनगर स्थित भाकपा माले प्रखंड कार्यालय से जुलूस निकालकर बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मनरेगा कार्यालय का घेराव किया.
उप स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने की मांग
पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में जब सभी स्वास्थ्य केंद्रों को चालू होना चाहिए था. उस वक्त कई उप स्वास्थ्य केंद्र ठप पड़े है. उन्होंने वहां डॉक्टों और एएनएम की बहाली कर तुंरत चालू कराने की मांग की.
आशा की बहाली में मनमानी
वहीं, प्रवीण यादव ने कहा कि उघरा महापाड़ा पंचायत में बिना वार्ड सभा के बिना गुपचुप ढंग से आशा की बहाली की जा रही है. यहां तक कि वार्ड नंबर 10 में दूसरे वार्ड के उम्मीदवार को लेनदेन के आधार पर बहाल कर दिया गया और वार्ड 11 और 12 में भी यही किया जा रहा है. इसपर तत्काल रोक लगना चाहिए.
अधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. ताहिर मंजर बात की. उन्होंने कहा कि देकुली, फेकला और गनौली में एएनएम बैठेंगी और दवा का वितरण किया जाएगा. साथ ही आशा की बहाली में रोक लगाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को शनिवार को मिलने के लिए बुलाया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. जेसीबी से काम लिया जा रहा है. इस पर अधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.