ETV Bharat / state

दरभंगा: CPI-ML ने वेटनरी अस्पताल का किया घेराव, मवेशी का चारा उपलब्ध कराने की मांग - दरभंगा में वेटनरी अस्पताल का घेराव

दरभंगा में भाकपा (माले) ने वेटनरी अस्पताल का घेराव किया. इस दौरान मवेशी का चारा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

darbhanga
वेटनरी अस्पताल का किया घेराव
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:22 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर में भाकपा (माले) ने मवेशियों के चारा, बाढ़ में मरे मवेशी का मुआवजा देने सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मवेशियों में बढ़ते बीमारी के प्रकोप पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण और दवा वितरण को लेकर भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमिटी के बैनर तले फेकला चौक से योगियारा वेटनरी हॉस्पिटल तक प्रदर्शन किया गया.

चिकित्सक को बनाया बंधक
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, विनोद सिंह, दामोदर पासवान, फुदन कमति और रौशन ठाकुर आदि ने किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड स्तरीय वेटनरी चिकित्सक को घंटो बंधक बना कर रखा.

मवेशी को सुरक्षित रखना आफत
दामोदर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के विकट समय में माल-मवेशी को सुरक्षित रखना आफत हो चुका है. चारा के लिए लोगों को कई मील इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

मवेशी को लेकर परेशान हैं लोग
पशुचारा मुहैया कराने की घोषणा के बाद भी कहीं भी पशुचारा उपलब्ध नहीं कराया गया. मवेशियों को बीमारी घेरे हुए है. लेकिन कहीं भी मवेशी डॉक्टर नजर नहीं आ रहे हैं. दामोदर पासवान ने कहा कि इस स्थिति को लेकर हमलोग मवेशी हॉस्पिटल आये हैं कि बाढ़ जैसे आपदा में वेटनरी हॉस्पिटल को भी आपदा मोड में आना होगा. लोग मवेशी को लेकर परेशान हैं.

सड़क जाम करने की चेतावनी
दामोदर पासवान ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो, मवेशी के साथ लोग अब सड़क को जाम करने को बाध्य होंगे. सभा को सम्बोधित करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि तारालाही में 5 मवेशी बाढ़ में मर चुके हैं. लेकिन एक भी मवेशी का मुआवजा नहीं दिया गया है.

दवाई वितरण करने का आश्वासन
सभा को दामोदर पासवान, बुधनी देवी, सुनील पासवान, रामा पासवान आदि ने संबोधित किया. जिसके बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी ने आंदोलनकारियों से वार्ता किया और एक दो-दिनों में पशुचारा देने और मवेशियों के दवाई वितरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मवेशी के मरने की रिपोर्ट आते ही मुआवजा देने में देरी नहीं करने की बात भी कही गई.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर में भाकपा (माले) ने मवेशियों के चारा, बाढ़ में मरे मवेशी का मुआवजा देने सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मवेशियों में बढ़ते बीमारी के प्रकोप पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण और दवा वितरण को लेकर भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमिटी के बैनर तले फेकला चौक से योगियारा वेटनरी हॉस्पिटल तक प्रदर्शन किया गया.

चिकित्सक को बनाया बंधक
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, विनोद सिंह, दामोदर पासवान, फुदन कमति और रौशन ठाकुर आदि ने किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड स्तरीय वेटनरी चिकित्सक को घंटो बंधक बना कर रखा.

मवेशी को सुरक्षित रखना आफत
दामोदर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के विकट समय में माल-मवेशी को सुरक्षित रखना आफत हो चुका है. चारा के लिए लोगों को कई मील इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

मवेशी को लेकर परेशान हैं लोग
पशुचारा मुहैया कराने की घोषणा के बाद भी कहीं भी पशुचारा उपलब्ध नहीं कराया गया. मवेशियों को बीमारी घेरे हुए है. लेकिन कहीं भी मवेशी डॉक्टर नजर नहीं आ रहे हैं. दामोदर पासवान ने कहा कि इस स्थिति को लेकर हमलोग मवेशी हॉस्पिटल आये हैं कि बाढ़ जैसे आपदा में वेटनरी हॉस्पिटल को भी आपदा मोड में आना होगा. लोग मवेशी को लेकर परेशान हैं.

सड़क जाम करने की चेतावनी
दामोदर पासवान ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो, मवेशी के साथ लोग अब सड़क को जाम करने को बाध्य होंगे. सभा को सम्बोधित करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि तारालाही में 5 मवेशी बाढ़ में मर चुके हैं. लेकिन एक भी मवेशी का मुआवजा नहीं दिया गया है.

दवाई वितरण करने का आश्वासन
सभा को दामोदर पासवान, बुधनी देवी, सुनील पासवान, रामा पासवान आदि ने संबोधित किया. जिसके बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी ने आंदोलनकारियों से वार्ता किया और एक दो-दिनों में पशुचारा देने और मवेशियों के दवाई वितरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मवेशी के मरने की रिपोर्ट आते ही मुआवजा देने में देरी नहीं करने की बात भी कही गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.