दरभंगा: जिले के बहादुरपुर में गोरखपुर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान के ऊपर से रासुका हटाने को लेकर भाकपा(माले) ने बहादुरपुर प्रखंड के गांवों में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया.ॉ
'योगी सरकार की क्रूरता हद पार'
दामोदर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि योगी की सरकार ने क्रूरता की हद पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. कफील खान जैसे चर्चित डॉक्टर पर रासुका लगा कर जेल में बंद किये हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि विरोध और इंसाफ की हर आवाज को दबाने वाली फासीवादी सरकार यह समझ लें कि हर जुल्म का अंत हुआ हैं. योगी सरकार द्वारा किये गए हर एक जुल्म का भी हिसाब जनता लेगी. दामोदर पासवान ने कहा कि डॉ. कफील को अविलम्ब रिहा किया जाय.
कफील खान की रिहाई की मांग
बात देें कि देकुली गांव में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य उमेश प्रसाद साह के नेतृत्व में प्रतिवाद कार्यक्रम किया गया. डॉ. कफील खान और क्रांतिकारी कवि वरवर राव को अविलंब रिहा करने की मांग की गई. बहादुरपुर गांव में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रतिवाद धरना आयोजित हुआ. जिसमें चंदन यादव, संजीत यादव, नंदकिशोर ठाकुर आदि शामिल थे.