दरभंगा: जिले के बहादुरपुर में राशन कार्ड से वंचित गरीबों को राशन देने और मनरेगा में 200 दिन काम देने को लेकर भाकपा(माले)-खेग्रामस-मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले धरना दिया गया. इस दौरान मजदूरों को 500 रुपये मजदूरी देने, लॉकडाउन गुजारा भत्ता देने, कोरोना महामारी में पॉश मशीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने, कृषि में मनरेगा को जोड़ने आदि मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
अविलंब राशन देने की मांग
बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, विजय यादव, दयानंद राम और रामप्रीत राम के नेतृत्व में मधुबन चौक पर धरना दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत के सैकड़ों गरीबों को राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए अविलंब राशन देने की मांग की.
मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
रामभद्रपुर पंचायत में मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल राम, मो. ताहिर हुसैन आदि के नेतृत्व में श्रीदिलपुर पंचायत भवन पर धरना दिया गया. वहीं उघरा महापाड़ा में दाईंग में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव प्रवीण यादव, मनोज मांझी के नेतृत्व में धरना दिया गया. अजय दास की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रवीण यादव ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को काम देने के बदले मुखिया-रोजगार सचिव मिलकर मनरेगा को लूटने में लगे हैं.
हजारों गरीब राशन से वंचित
प्रवीण यादव ने कहा कि पंचायत में धड़ल्ले से मजदूर के बदले जेसीबी से काम किया जा रहा है. वहीं भाकपा(माले) प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि इस कोरोना महामारी में हर गरीब को राशन देने के बजाय पॉश मशीन के नाम पर बहादुरपुर प्रखंड के हजारों गरीबों को राशन से वंचित कर दिया गया है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है. बरुआर के गोड़िया मुशहरी के सैकड़ों परिवार राशन से वंचित हैं. लेकिन प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई है. इसलिए धरना शुक्रवार को भी जारी रहेगा.