दरभंगा: भाकपा माले के पोलित ब्यूरों सदस्य धीरेंद्र झा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. दरभंगा में मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा को अपराधियों और लुटेरों की संरक्षक पार्टी बताया. पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि कोरोना काल में तबाह अर्थव्यवस्था की सबसे ज्यादा मार मिथिलांचल की अर्थव्यवस्था पर पड़ी है. बाहरी कमाई पर चलने वाले चलने वाली ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है, और रोजी-रोटी का बड़ा संकट पैदा हो गया है. इस संकट का समाधान करने के बदले भाजपा वर्चस्व वाली सरकार मिथिलांचल में अपराध, अपराधियों और लुटेरों को संरक्षण देने में लगी हुई है. धीरेंद्र ने कहा कि मधुबनी जनसंहार इसी का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में फेल शराबबंदी! वामदल महागठबंधन के साथ मिलकर करेगा बड़ा आंदोलन
मधुबनी जनसंहार को पूरा तंत्र लीपापोती में है लगा
वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस, शराब माफिया और नेताओं का सिंडिकेट चला रहा है, जो नौजवानों को इस अपराध का हिस्सा बनाकर समाज में अपराधीकरण का जहर घोल रहा है. धीरेंद्र ने कहा कि इससे संपूर्ण समाज को एकताबद्ध होकर लड़ना होगा, तभी जाकर समाज बचेगा और मिथिलांचल की संस्कृति बची रहेगी.
'मधुबनी जनसंहार जैसे घृणित अपराध मिथिलांचल में कभी नहीं हुआ था, लेकिन पूरा तंत्र मामले की लीपापोती में लगा हुआ है. पीड़ित परिवार के आग्रह के बावजूद बेनीपट्टी और विस्फी के विधायकों को जांच के दायरे से बाहर रखा जा रहा है. अपराधियों और नेताओं के बातचीत की कॉल डिटेल सार्वजनिक करने से सरकार भाग रही है'.- धीरेंद्र झा, पोलित ब्यूरो सदस्य, भाकपा माले
शिक्षण संस्थानों को कोरोना के बचाव उपायों के साथ अभिलंब खोला जाए
धीरेंद्र झा ने कहा कि कोरोना से निपटने की पूरी कार्यनीति सरकार की फ्लॉप साबित हुई है. स्वास्थ तंत्र की मजबूती और वैज्ञानिक जागरूकता के साथ-साथ आम जीवन को चलाए रखने की जरूरत है. शिक्षण संस्थाओं को कोरोना बचाव के उपायों के साथ खोला जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दिखावे की कार्रवाई से इस संक्रमण से नहीं लड़ा जा सकता है. नेताओं के आचरण और दोमुंहे व्यवहार से समाज में गलत संदेश जा रहा है. आर्थिक तबाही से तबाह मजदूर किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज सरकार को देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिहार में फ्लॉप है शराबबंदी, की जाती है होम डिलिवरी: भाकपा माले
यह भी पढ़ें: भाकपा माले का 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार, माफी मांगें नीतीश कुमार' अभियान की हुई शुरुआत
यह भी पढ़ें: 'शराबबंदी पूरी तरह से फेल, जहरीली शराब की चपेट में है बिहार'