दरभंगाः बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफियाओं की आगजनी में जख्मी तीन लोगों की मौत (CPI ML Leader on Darbhanga burning case) के मामले में भाकपा माले ने बुधवार को प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें माले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और प्रदेश जंगलराज की स्थिति में आ गया है.
ये भी पढ़ेंः 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पीड़ित परिवार के न्याय के लिए JAP और माले ने किया दरभंगा बंद
माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि इस मामले पर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ वो मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने पीड़ित बच्ची से बातचीत की. समूची घटना को अपनी आंखों से देखा. बच्ची का पैर जल गया है और उसका इलाज चल रहा है. बच्ची ने जो दुखड़ा सुनाया उससे ऐसा लगता है कि इस पूरे मामले में भू-माफिया के साथ स्थानीय एसएसपी और थानाध्यक्ष की पूरी मिलीभगत है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम
'जब दबंग जेसीबी लेकर दिनदहाड़े घर को तोड़ने आ गए थे और आग लगा रहे थे, उस समय बच्ची थाने पर गुहार लगाने पहुंची हुई थी. 1 दिन पूर्व भी जब दबंगों ने घर पर हमला किया था तो बच्ची एसएसपी ऑफिस भी गई हुई थी. लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से बच्ची और उसके परिवार वाले को कोई सुरक्षा नहीं दी गई. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश के डीजीपी को इस मामले में पत्र लिखकर एसएसपी और स्थानीय थानेदार समेत संलिप्त भू -माफियाओं पर नामजद एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा'- महानंद सिंह, विधायक, भाकपा माले
ये भी पढ़ें: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः नेपाल सीमा पर छिपा है मुख्य आरोपी, गिरफ्तारी के लिए SIT गठित
वहीं, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि थाना से 50 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाना और पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया जाना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. यह घटना सत्ता संरक्षित भू-माफिया द्वारा पुलिस की देखरेख में हुई है. इस घटना में गर्भस्थ बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हुई है. परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य कि इस घटना में मौत हो गई. ऐसे में घर में बिस्तर पर पड़ी बुजुर्ग महिला और इलाजरत छोटी बच्ची पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.
धीरेंद्र झा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर माले की ओर से आज दरभंगा बंद किया गया. साथ ही वो लोग सरकार से मांग करेंगे कि इस घटना में संलिप्त भू-माफिया शिव कुमार झा को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. मामले में संलिप्तता के कारण स्थानीय थानेदार और एसएसपी पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे, वरना आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP