दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. पूरे देश की जनता और प्रशासन इसको सफल बनाने में लगी हुई है. वहीं, नगर विधायक संजय सरावगी पर भाकपा माले ने लॉकडाउन उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि विधायक ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां, न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया ना ही मास्क पहना गया. सरकार के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ. माले नेता के मुताबिक विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरों को सार्वजनिक किया है. जिसमें विधायक नियमों को धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरा की मदद से गरीब जनता पर कार्रवाई की जा रही है तो लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले विधायक पर अब तक कार्रवाई क्यूं नहीं की गई है.
विधायक ने आवास पर की थी बैठक
बता दें कि 25 अप्रैल को बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस दौरान बताया गया कि शहर के लगभग दस हजार परिवारों के पास राशनकार्ड, बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. जिसके कारण परिवरों के खाते में एक हजार की राशि नहीं जा रही है. विधायक ने सभी लोंगों का सूची कार्यकर्ताओ को सौंप कर नगर निगम कर्मचारियों की मदद करने को कहा था ताकि छूटे हूए कार्डधारियों को भी सहायता मिल सके.