दरभंगा: कोविड-19 से बचने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सजग और तत्परता दिखा रही है. वहीं, डॉक्टरों की टीम अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में लगी हुई है. इसी कारण से बीजेपी ने इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है.
इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सहनी और मंडल अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन सभी कोरोना योद्धाओं को पाग और गमछा देकर सम्मानित किया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता हरीश सैनी के नेतृत्व में बिशनपुर थाने पर जाकर सभी पुलिसकर्मियों को पाग और गमछा देकर सम्मानित किया गया साथ ही हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर और कर्मियों को भी सम्मानित किया.
मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा सम्मानित
बता दें कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिन-रात पुलिस सड़कों पर गस्ती कर लोगों को सतर्क कर रही है. वहीं, सरकार के आदेश के बाद लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के साथ सख्ती भी कर रही है. वहीं, डॉक्टरों की टीम अस्पतालों में अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है. ऐसे में इन सभी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कई ऐसे एनजीओ सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां इन्हें सम्मानित कर धन्यवाद दे रही है.