दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित संदिग्ध को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह सजग है. इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से रविवार को डीएमसीएच से एक कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों ने कोरोना के संदेह के आधार पर अस्पताल प्रशासन को सूचना दी थी. इसके बाद डीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने संदिग्ध को जांच के बाद कोरोना वार्ड में भेज दिया. जहां से वह फरार हो गया. मरीज के फरार होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
'कोरोना वार्ड ले जाने के दौरान हुआ फरार'
इस मामले पर डीएमसीएच के अधीक्षक राज रंजन प्रसाद ने बताया कि कोरोना का एक संदिग्घ मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आया हुआ था. उसको सर्दी- खांसी थी. मरीज के परिजन उसकी जांच करने को कह रहे थे. हम लोगों ने उसे जांच की पर्ची देकर अस्पताल कर्मियों के साथ कोरोना वार्ड में भेज दिया. वार्ड जाने के क्रम में वह ट्राली से उतरकर फरार हो गया. जिसकी सूचना हम लोगों ने जिला प्रशासन को दे दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में एक और अन्य कोरोना संदिग्ध है. जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में डीएमसीएच में जारी है. संदिग्घ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. सोमावर तक रिपोर्ट आने की संभावना है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस के 100 से अधिक मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. स्थिति की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है.