ETV Bharat / state

दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या, घर के पास बगीचे में मिला शव - Etv Bharat Bihar

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के पद पर थे. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:31 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या (Congress Leader Murder In Darbhanga) कर दी गई. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव की है. जहां बगीचा में गुरुवार की सुबह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन का शव बरामद किया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फौरन सदर एसडीपीओ अमित कुमार घटनास्थल पर अपने दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल

सिर पर चोट के निशानः बब्बन के भाई वाहेदुल रहमान ने कहा कि शोभन चौक पर हमलोगों का मकान बन रहा है. जिसको लेकर भाई 9 बजे तक घर लौटते थे. लेकिन जब कल देर रात तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन किए. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था. जिसके बाद सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि एक शव बगीचे में पड़ा है. पहुंचकर देखा तो शव भाई का था. वहीं उन्होंने कहा कि भाई की हत्या को लेकर कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उनके सिर पर चोट व खून के निशान हैं. उनका एक मोबाइल भी गायब है.

"रोज 8 से 9 बजे तक घर आ जाते थे. लेकिन बुधवार को देर रात तक नहीं आए तो खोजबीन की गई. फोन करने पर मोबाइल बंद आ रहा था. सुबह में हम खर से बाहर आए थे लोगों ने फोनकर बताया कि बगीचा में एक लाश पड़ी है. जिसके बाद पहुंचे पर देखा की भाई का शव है." - वाहेदुल रहमान, मृतक का भाई

"यह घटना देर रात की लग रही है. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. ऐसा लगता है इनके साथ मारपीट हुई है. पीछे से सिर पर चोट लगने के कारण मौत हुई है. जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाई जा रही है. जिसके बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा." -अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या (Congress Leader Murder In Darbhanga) कर दी गई. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव की है. जहां बगीचा में गुरुवार की सुबह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन का शव बरामद किया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फौरन सदर एसडीपीओ अमित कुमार घटनास्थल पर अपने दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल

सिर पर चोट के निशानः बब्बन के भाई वाहेदुल रहमान ने कहा कि शोभन चौक पर हमलोगों का मकान बन रहा है. जिसको लेकर भाई 9 बजे तक घर लौटते थे. लेकिन जब कल देर रात तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन किए. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था. जिसके बाद सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि एक शव बगीचे में पड़ा है. पहुंचकर देखा तो शव भाई का था. वहीं उन्होंने कहा कि भाई की हत्या को लेकर कुछ समझ में नहीं आ रहा है. उनके सिर पर चोट व खून के निशान हैं. उनका एक मोबाइल भी गायब है.

"रोज 8 से 9 बजे तक घर आ जाते थे. लेकिन बुधवार को देर रात तक नहीं आए तो खोजबीन की गई. फोन करने पर मोबाइल बंद आ रहा था. सुबह में हम खर से बाहर आए थे लोगों ने फोनकर बताया कि बगीचा में एक लाश पड़ी है. जिसके बाद पहुंचे पर देखा की भाई का शव है." - वाहेदुल रहमान, मृतक का भाई

"यह घटना देर रात की लग रही है. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. ऐसा लगता है इनके साथ मारपीट हुई है. पीछे से सिर पर चोट लगने के कारण मौत हुई है. जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाई जा रही है. जिसके बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा." -अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.