ETV Bharat / state

कन्हैया की जनता से अपील- 'वोट के महत्व को समझें, विकास और मुद्दों के आधार पर करें मत का प्रयोग'

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी नेता पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कुशेश्वरस्थान में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. पढ़िये पूरी खबर..

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:21 AM IST

दरभंगा: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections In Two Assembly Seats) होना है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress Leader Kanhaiya Kumar) ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.

ये भी पढ़ें:आज चुनावी मंच से विरोधियों पर गरजेंगे लालू, तारापुर में करेंगे जनसभा

कन्हैया कुमार ने कहा कि इन दिनों कुशेश्वरस्थान में देश और राज्य की बातें हो रही है. उन्होंने पूछा कि देश, राज्य और समाज किससे बनता है. देश, समाज और राज्य, आप और हम सबसे बनता है और जब हमारा मुद्दा ही नहीं है तो देश का नाम लेकर जो लोग देश की गद्दी पर बैठे हुए हैं वो लोग अपने दोस्तों की तिजोरी भरते हैं. ये लोग कहते हैं कि सरकारी अस्पताल नहीं बनाएंगे. सरकारी स्कूल नहीं बनाएंगे. कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की राशि को आप देखिए और जो अपने दोस्तों को बेईमानी से इस देश की संपत्ति को दोनों हाथों से लुटाए जा रहे हैं आप उसको देख लीजिए. देश कहां से कहां पहुंच गया है. उस पर हम लोगों को सोचना चाहिए.

देखें वीडियो

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि संविधान हमें वोट में समानता का अधिकार देता है. हमारा एक-एक मत बड़े-बड़े लोगों को मजबूर करता है कि चुनाव के वक्त गरीब के दरवाजे पर आकर भीख मांगे. उन्होंने कहा कि जब वे हमारे पास आते हैं तब हमें उस बात का महत्व समझना चाहिए. जिस समस्या से हम रोज जूझते हैं. वह मुद्दा हमारे दिमाग में होना चाहिए. जो नेता बनना चाहते हैं उनका उससे करियर बनेगा, लेकिन हमारा क्या होगा. हमारे बच्चों का क्या होगा. यह सवाल सभी को वोट डालने से पहले सोचना चाहिए कि कौन हमारे लिए सोचेगा और कौन अपने दोस्तों के लिए.

कन्हैया ने कहा कि लोग वोट को अपनी बपौती समझते हैं. लोग वोट को अपनी उंगली पर जाति के आधार पर गिन लेते हैं. जब वे लोग जाति के आधार पर वोट को गिन रहे हैं तो हम ये क्यों भूल जाते हैं कि हमारे इलाके में कितना विकास हुआ. कितने नये अस्पताल खुले हैं. जहां सांप काटने से लोगों का इलाज किया जा सके. हमारे इलाके में कितनी नई सड़कें बनी हैं. जिससे होकर हमारे घर के बच्चे और बच्चियां बिना बाढ़ में डूबे पढ़ाई करने स्कूल जा सके. जो स्कूल हैं वहां पर कितने शिक्षक हैं. हमको भी वोट देने से पहले ये गिनती करना चाहिए. सरकार ने हम लोगों के लिए क्या-क्या किया है.

ये भी पढ़ें:'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

दरभंगा: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections In Two Assembly Seats) होना है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress Leader Kanhaiya Kumar) ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला.

ये भी पढ़ें:आज चुनावी मंच से विरोधियों पर गरजेंगे लालू, तारापुर में करेंगे जनसभा

कन्हैया कुमार ने कहा कि इन दिनों कुशेश्वरस्थान में देश और राज्य की बातें हो रही है. उन्होंने पूछा कि देश, राज्य और समाज किससे बनता है. देश, समाज और राज्य, आप और हम सबसे बनता है और जब हमारा मुद्दा ही नहीं है तो देश का नाम लेकर जो लोग देश की गद्दी पर बैठे हुए हैं वो लोग अपने दोस्तों की तिजोरी भरते हैं. ये लोग कहते हैं कि सरकारी अस्पताल नहीं बनाएंगे. सरकारी स्कूल नहीं बनाएंगे. कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की राशि को आप देखिए और जो अपने दोस्तों को बेईमानी से इस देश की संपत्ति को दोनों हाथों से लुटाए जा रहे हैं आप उसको देख लीजिए. देश कहां से कहां पहुंच गया है. उस पर हम लोगों को सोचना चाहिए.

देखें वीडियो

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि संविधान हमें वोट में समानता का अधिकार देता है. हमारा एक-एक मत बड़े-बड़े लोगों को मजबूर करता है कि चुनाव के वक्त गरीब के दरवाजे पर आकर भीख मांगे. उन्होंने कहा कि जब वे हमारे पास आते हैं तब हमें उस बात का महत्व समझना चाहिए. जिस समस्या से हम रोज जूझते हैं. वह मुद्दा हमारे दिमाग में होना चाहिए. जो नेता बनना चाहते हैं उनका उससे करियर बनेगा, लेकिन हमारा क्या होगा. हमारे बच्चों का क्या होगा. यह सवाल सभी को वोट डालने से पहले सोचना चाहिए कि कौन हमारे लिए सोचेगा और कौन अपने दोस्तों के लिए.

कन्हैया ने कहा कि लोग वोट को अपनी बपौती समझते हैं. लोग वोट को अपनी उंगली पर जाति के आधार पर गिन लेते हैं. जब वे लोग जाति के आधार पर वोट को गिन रहे हैं तो हम ये क्यों भूल जाते हैं कि हमारे इलाके में कितना विकास हुआ. कितने नये अस्पताल खुले हैं. जहां सांप काटने से लोगों का इलाज किया जा सके. हमारे इलाके में कितनी नई सड़कें बनी हैं. जिससे होकर हमारे घर के बच्चे और बच्चियां बिना बाढ़ में डूबे पढ़ाई करने स्कूल जा सके. जो स्कूल हैं वहां पर कितने शिक्षक हैं. हमको भी वोट देने से पहले ये गिनती करना चाहिए. सरकार ने हम लोगों के लिए क्या-क्या किया है.

ये भी पढ़ें:'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.