दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन जारी है. इस दौरान जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मशकूर अहमद उस्मानी ने महागठबंधन के प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
जाले से महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद मशकूर अहमद उस्मानी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए अब वो उलूल जुलूल मुद्दे लेकर चुनावी मैदान में है. वही आगे उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं.
जिन्ना के मुद्दे पर पहले ही दे चुके हैं सफाई
बता दें कि इन दिनों जाले विधानसभा क्षेत्र मोहम्मद मशहूर अहमद उस्मानी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं मोहम्मद जिन्ना के सवाल पर उन्होंने बताया कि सरकार के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए इस तरह के उलूल जुलूल मुद्दे उठा रहे हैं. मोहम्मद मशहूर अहमद उस्मानी ने कहा कि इसके लिए वो पहले ही सफाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक चिट्ठी लिख चुके हैं.