ETV Bharat / state

LNMU में छात्र संघ चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, अलग-अलग वादे और दावे के साथ मैदान में उतरे नेता - आम छात्र

विश्वविद्यालय में दो चरणों में 1 और 15 दिसंबर को मतदान होना है. कैंपस में आम मतदाता छात्रों को लुभाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता विकास के कई वादे और दावे कर रहे हैं.

एलएनएमयू में बढ़ी सरगर्मी
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 4:20 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. विश्वविद्यालय में दो चरणों में 1 और 15 दिसंबर को मतदान होना है. कैंपस में आम मतदाता छात्रों को लुभाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता कई वादे और दावे कर रहे हैं. उधर, आम छात्रों का कहना है कि वे लुभावने वादों के बजाए छात्र हित में काम करने वाले प्रत्याशियों को चुनेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ छात्र नेताओं और आम छात्रों से बात की आइए जानते हैं उनकी राय.

'कैंपस में रहते हैं सक्रिय'
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि वे हमेशा कैंपस में सक्रिय रहते हैं. विवि में बेतहाशा फीस वृद्धि और सीटों में कटौती हो रही है. इस मुद्दे पर वे लगातार विवि का विरोध करते आए हैं. छात्र संघ चुनाव में यही उनका मुद्दा होगा.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर एलएनएमयू में बढ़ी सरगर्मी

'अराजकता है सबसे बड़ा मुद्दा'
जन अधिकार छात्र मोर्चा के साईं कुमार निरूपम ने कहा कि जाप संरक्षक पप्पू यादव छात्रों-युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. कैंपस में अराजकता उनका सबसे बड़ा मुद्दा होगा. उन्हें इस बार भी छात्रों के व्यापक समर्थन की उम्मीद है.

'भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव'
छात्र जेडीयू के अभिषेक चौधरी ने कहा कि उन्होंने विवि में छात्रों के फर्जी नामांकन और छात्रसंघ में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. खुद छात्रसंघ अध्यक्ष भी इसमें फंसी थीं. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस बार वे चुनाव लड़ेंगे.

दरभंगा
छात्रसंघ भवन

'मिथिला की मिट्टी-पानी के लोग'
वहीं, मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के जयप्रकाश झा ने कहा कि एमएसयू के लगातार आंदोलन से ही विवि में समय पर परीक्षा हुई है और 30 जून तक पीजी का रिजल्ट घोषित हुआ है. उन्होंने कहा कि वे मिथिला की मिट्टी-पानी के लोग हैं. वे अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और इस बार क्लीन स्वीप भी करेंगे.

'कंप्यूटर की नहीं है व्यवस्था'
गौरतलब है कि इन सबसे इतर एक आम छात्र वैभव कुमार ने कहा कि उन्हें चुनाव के मुद्दे पर किसी भी दल के छात्र संगठन से कोई सहानुभूति नहीं है. उनके लिए छात्रों की सुविधा ही अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि विवि की लाइब्रेरी में सिलेबस के अनुसार किताबें नहीं हैं. यहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है. जो भी प्रत्याशी उनसे वोट मांगने आएंगे वे उनसे ये सवाल जरूर करेंगे.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. विश्वविद्यालय में दो चरणों में 1 और 15 दिसंबर को मतदान होना है. कैंपस में आम मतदाता छात्रों को लुभाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता कई वादे और दावे कर रहे हैं. उधर, आम छात्रों का कहना है कि वे लुभावने वादों के बजाए छात्र हित में काम करने वाले प्रत्याशियों को चुनेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ छात्र नेताओं और आम छात्रों से बात की आइए जानते हैं उनकी राय.

'कैंपस में रहते हैं सक्रिय'
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि वे हमेशा कैंपस में सक्रिय रहते हैं. विवि में बेतहाशा फीस वृद्धि और सीटों में कटौती हो रही है. इस मुद्दे पर वे लगातार विवि का विरोध करते आए हैं. छात्र संघ चुनाव में यही उनका मुद्दा होगा.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर एलएनएमयू में बढ़ी सरगर्मी

'अराजकता है सबसे बड़ा मुद्दा'
जन अधिकार छात्र मोर्चा के साईं कुमार निरूपम ने कहा कि जाप संरक्षक पप्पू यादव छात्रों-युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. कैंपस में अराजकता उनका सबसे बड़ा मुद्दा होगा. उन्हें इस बार भी छात्रों के व्यापक समर्थन की उम्मीद है.

'भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव'
छात्र जेडीयू के अभिषेक चौधरी ने कहा कि उन्होंने विवि में छात्रों के फर्जी नामांकन और छात्रसंघ में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. खुद छात्रसंघ अध्यक्ष भी इसमें फंसी थीं. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस बार वे चुनाव लड़ेंगे.

दरभंगा
छात्रसंघ भवन

'मिथिला की मिट्टी-पानी के लोग'
वहीं, मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के जयप्रकाश झा ने कहा कि एमएसयू के लगातार आंदोलन से ही विवि में समय पर परीक्षा हुई है और 30 जून तक पीजी का रिजल्ट घोषित हुआ है. उन्होंने कहा कि वे मिथिला की मिट्टी-पानी के लोग हैं. वे अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और इस बार क्लीन स्वीप भी करेंगे.

'कंप्यूटर की नहीं है व्यवस्था'
गौरतलब है कि इन सबसे इतर एक आम छात्र वैभव कुमार ने कहा कि उन्हें चुनाव के मुद्दे पर किसी भी दल के छात्र संगठन से कोई सहानुभूति नहीं है. उनके लिए छात्रों की सुविधा ही अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि विवि की लाइब्रेरी में सिलेबस के अनुसार किताबें नहीं हैं. यहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है. जो भी प्रत्याशी उनसे वोट मांगने आएंगे वे उनसे ये सवाल जरूर करेंगे.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर है। यहां दो चरणों मे एक और 15 दिसंबर को मतदान होना है। कैंपस में आम मतदाता छात्रों को लुभाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता विकास के कई वादे और दावे कर रहे हैं। उधर, आम छात्रों का कहना है कि वे लुभावने वादों के बजाए छात्र हित में काम करने वाले प्रत्याशियों को चुनेंगे। ई टीवी भारत संवाददाता ने कुछ छात्र नेताओं और आम छात्रों से बात की।


Body:आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि वे हमेशा कैंपस में सक्रिय रहते हैं। विवि में बेतहाशा फीस वृद्धि और सीटों में कटौती हो रही है। इस मुद्दे पर वे लगातार विवि का विरोध करते आये हैं। छात्र संघ चुनाव में यही उनका मुद्दा होगा।

जन अधिकार छात्र मोर्चा के साईं कुमार निरुपम ने कहा कि जाप संरक्षक पप्पू यादव छात्रों-युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। कैंपस में अराजकता उनका सबसे बड़ा मुद्दा होगा। उन्हें इस बार भी छात्रों के व्यापक समर्थन की उम्मीद है।

छात्र जदयू के अभिषेक चौधरी ने कहा कि उन्होंने विवि में छात्रों के फ़र्ज़ी नामांकन और छात्र संघ में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। खुद छात्र संघ अध्यक्ष भी इसमें फंसी थीं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस बार भी वे चुनाव लड़ेंगे।


Conclusion:मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के जयप्रकाश झा ने कहा कि एमएसयू के लगातार आंदोलन से ही विवि में समय पर परीक्षा हुई है और 30 जून तक पीजी का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा कि वे मिथिला की मिट्टी-पानी के लोग हैं। वे अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और इस बार क्लीन स्वीप करेंगे।

वहीं इन सबसे इतर एक आम छात्र वैभव कुमार ने कहा कि उन्हें चुनाव के मुद्दे पर किसी भी दल के छात्र संगठन से कोई सहानुभूति नहीं है। उनके लिए छात्रों की सुविधा ही अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि विवि की लाइब्रेरी में सिलेबस के अनुसार किताबें नहीं हैं। यहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है। जो भी प्रत्याशी उनसे वोट मांगने आएंगे वे उनसे ये सवाल जरूर करेंगे।

बाइट 1- संदीप चौधरी, राज्य सह सचिव, आइसा.
बाइट 2- साईं कुमार निरुपम, छात्र नेता, जाप
बाइट 3- अभिषेक चौधरी, विवि उपाध्यक्ष, छात्र जदयू.
बाइट 4- जयप्रकाश झा, प्रवक्ता, मिथिला स्टूडेंट यूनियन.
बाइट 5- वैभव कुमार, मतदाता छात्र.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Last Updated : Nov 21, 2019, 4:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.