दरभंगा: 23 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार जिले के दौरे पर होंगे. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यको के शैक्षणिक उत्थान के लिए 76 करोड़ 74 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
समाज के हर वर्ग के लिए नीतीश कुमार ने किया काम
अशरफ फातमी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल में काफी काम किया है. मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए हैं. वहीं, अल्पसंख्यक समाज के लिए उन्होंने जितने काम किए हैं, उतना किसी सरकार ने नहीं किया.
'अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय को हो रहा निर्माण'
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 23 फरवरी को मुख्यमंत्री 54 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि सूबे के 38 जिले में नवोदय तथा अंबेडकर आवासीय विद्यालय के तर्ज पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होने जा रहा है. एक विद्यालय का निर्माण 54 करोड़ 43 लाख रुपए से होगा. जहां छात्र-छात्राएं रहकर 12 वीं तक की पढ़ाई निशुल्क कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार का पहला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय केवटी प्रखंड के असराहा में वफ़ की पांच एकड़ जमीन पर बनने जा रहा है.
चार योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अशरफ फातमी ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले में चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसकी लागत 76 करोड़ 74 लाख है. जिसमें बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में मदरसा रहमानिया अफजला में 4 करोड़ 24 लाख की लागत से भवन, मिल्लत कालेज के पीछे की जमीन पर 9 करोड़ 97 लाख की लागत से एक मल्टीपरपस हॉल और चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी में 8 करोड़ 14 हजार की लागत से लड़के और लड़कियों के छात्रावास का शिल्यानस करेंगे.