दरभंगा: 'रामचरितमानस' पर दिए शिक्षा मंत्री के विवादित बयान (Controversial Statement on Ramcharitmanas) से बिहार सरकार घिर चुकी है. महागठबंधन सरकार पर चौतरफे हमले हो रहे हैं. इस मामले पर जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने क्या कहा है. वो खुद उनसे पूछेंगे.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर बोले विजय सिन्हा- 'कैबिनेट से बर्खास्त करें नीतीश, चले मुकदमा'
सवाल सुनकर हो असहज हो गए थे सीएम? : शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद से बिहार सरकार घिर गई है. लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश को सूझ नहीं रहा है कि वो इस बयान की प्रतिक्रिया में क्या कहें? सीएम नीतीश से जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थोड़ा असहज हो गए. फिर खुद को संभालते हुए इस बयान की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया. दोबारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो खुद चंद्रशेखर से इस मामले पर पूछेंगे.
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था? : गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान देते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया. वो यहीं नहीं रुके और मनुस्मृति को जलाने तक की वकालत कर दी है. उन्होंने ये बातें नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं थी. शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद विरोध की आंच तेज हो गई है.
''रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. फिर उसके बाद रामचरितमानस ने समाज में नफरत पैदा की. और आज के समय गुरु गोलवलकर की विचार समाज में नफरत फैला रही है.''- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
बयान पर सियासी उबाल: चंद्रशेखर के इस बयान के बाद सियासत में उबाल है. संत समाज ने उनकी जीभ काटने के लिए 10 करोड़ का इनाम रखा है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश से पूछा है कि क्या वो खुद शिक्षा मंत्री के इस बयान से सहमत हैं? और अगर सहमत नहीं हैं तो अपने शिक्षा मंत्री कैबिनेट से बर्खास्त करें.