दरभंगाः बिहार के दरभंगा में पूर्व MLC डॉ विनोद कुमार चौधरी के श्राद्धकर्म में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. बुधवार को सीएम ने डॉ विनोद कुमार चौधरी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने का काम किया साथ ही चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
परिजनों से की मुलाकातः मुख्यमंत्री दिन के 4 बजकर 18 मिनट पर स्व. विनोद चौधरी के आवास पर पहुंचे. तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पत्नी डॉ सरोज चौधरी व दोनों पुत्री पुलर्स पार्टी के संरक्षक पुष्पम प्रिया एवं मधु माधवी के से मुलाकात की. विनोद चौधरी के छोटे भाई बेनीपुर के जदयू विधायक विनय चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे.
"हमारे बड़े भाई विनोद चौधरी देहांत हो गया है. उनके श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए थे. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए भाई के परिजनों से मुलाकात की." -विनय चौधरी, डॉ विनोद कुमार चौधरी के भाई
उमा बाबू को याद किए नीतीश कुमारः विनय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे पिताजी स्व. उमा बाबू को भी याद किया. सन 1994 से लेकर 2005 तक प्रारंभिक संघर्ष के दौरान उमा बाबू के साथ यही रहते थे. उनके साथ काफी स्नेह व सम्मान मिलता था. आज तक उस समय को भूला नहीं हूं.
कई नेता रहे मौजूदः मौके पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पीएचडी मंत्री ललित कुमार यादव, कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ एजाज अहमद, हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता थे. इस दौरान कई नेताओं ने स्व. विनोद चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.