ETV Bharat / state

दरभंगा: CM ने दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश - एयरपोर्ट

बुधवार को मुक्यमंत्री ने विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा होने के साथ ही मिथिलांचलवासियों के लिए एयरपोर्ट के जल्द शुरु होने का आश्वासन दिया.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:08 PM IST

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा वायु सेना केंद्र परिसर में विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारी को बांकी बचे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार का यह एयरपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है. इसीलिए इसके बांकि कार्य को तेज गति से करते हुए समाप्त करें. ताकि मिथिलांचलवासियों का वर्षो पुराना सपना पूरा हो सके.

निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण
बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को सड़क मार्ग से मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला तटबंध का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का फैसला लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम भी मौजूद थे.

विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम
विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम

रोजाना तीन जगहों के लिए विमान भरेगी उड़ान
बता दें कि दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री और तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा विद्यापति एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा था कि दरभंगा से प्रतिदिन तीन विमान अलग अलग जगहों के लिए उड़ान भरेगी. जिसमें दरभंगा से मुम्बई, दरभंगा से दिल्ली और दरभंगा से बैंगलुरू होगा.

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार

लोगों में जगी उड़ान की आस
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य जल्द पूरा होने के साथ ही मिथिलांचल वासियों के लिए एयरपोर्ट के जल्द शुरु होने का आश्वासन दिया. बुधवार को नीतीश कुमार के दरभंगा एयरपोर्ट के दौरे से लोगों में आस जगी है. लोगों को उम्मीद है कि देश के अन्य कोने तक उड़ान भरने का उनका सपना अब जल्द साकार होगा.

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा वायु सेना केंद्र परिसर में विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारी को बांकी बचे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार का यह एयरपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है. इसीलिए इसके बांकि कार्य को तेज गति से करते हुए समाप्त करें. ताकि मिथिलांचलवासियों का वर्षो पुराना सपना पूरा हो सके.

निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण
बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को सड़क मार्ग से मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला तटबंध का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का फैसला लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम भी मौजूद थे.

विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम
विद्यापति एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सीएम

रोजाना तीन जगहों के लिए विमान भरेगी उड़ान
बता दें कि दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री और तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा विद्यापति एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा था कि दरभंगा से प्रतिदिन तीन विमान अलग अलग जगहों के लिए उड़ान भरेगी. जिसमें दरभंगा से मुम्बई, दरभंगा से दिल्ली और दरभंगा से बैंगलुरू होगा.

अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार

लोगों में जगी उड़ान की आस
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य जल्द पूरा होने के साथ ही मिथिलांचल वासियों के लिए एयरपोर्ट के जल्द शुरु होने का आश्वासन दिया. बुधवार को नीतीश कुमार के दरभंगा एयरपोर्ट के दौरे से लोगों में आस जगी है. लोगों को उम्मीद है कि देश के अन्य कोने तक उड़ान भरने का उनका सपना अब जल्द साकार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.