दरभंगा: बेनीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई का जिम्मा एनजीओ के हाथ में देने से खफा होकर एक अगस्त से हड़ताल पर चल रहे हैं. जिससे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में यहां-वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं मांग की सुनवाई नहीं होती देख अनिश्चितकालीन धरना पर चल रहे सफाई कर्मी ने नगर परिषद के कार्यालय के मुख्य द्वार पर कचड़ा जमा कर, मरे हुए कुत्ते को गेट पर लटका कर नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया.
सफाई का काम शुरू
बता दें नगर परिषद के सफाई कर्मी एक अगस्त से अपनी विभिन्न मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. इसी क्रम में 20 अगस्त को नगर परिसद के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार झा और अन्य नौ व्यक्तियों के साथ समझौता वार्ता कर आंदोलन स्थगित कर 21 अगस्त से सफाई का काम शुरू कर दिया. लेकिन 24 घंटे में ही कार्यपालक अभियंता की ओर से एक पत्र जारी कर 20 अगस्त को हुए समझौते को रद्द कर दिया.
अधिकारियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन
इस बात की जानकारी जब सफाई कर्मी को मिली तो नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए, फिर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. वहीं सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर परिषद के गठन के समय से नगर की सफाई कर्मी के रूप में हम लोग काम करते आ रहे हैं.
वार्ता करने का प्रयास
बिना किसी सूचना का हमलोगों से काम लेना बंद कर दिया है. हम लोगों की मांग है कि सेवा को स्थाई की जाए. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने कहा इस संबंध में वार्ता करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर नहीं हुआ तो कार्यालय के मुख्य द्वार पर कचड़ा और कीचड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.