दरभंगा: पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गई है. जिसके चलते दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज को 5 दिनों के लिए बन्द कर सभी क्लास को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कॉलेज के छात्रों से कहा गया है कि जिनके हॉस्टल में पानी प्रवेश कर गया है, वो घर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Water Logging In Darbhanga: डूबता शहर तैरता अस्पताल, मूसलाधार बारिश के बाद नरक हुई जिंदगी
जलजमाव के कारण क्लास सस्पेंड: दरअसल, जलजमाव के कारण कॉलेज परिसर का हाल ऐसा है कि पूरा कॉलेज परिसर में जलजमाव हो गया है. जिसके चलते कॉलेज परिसर में आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज के कर्मी फाईल और महत्वपूर्ण सामानों को ऊंची जगहों पर रखने में जुटे हैं. बारिश का पानी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चेंबर तक पहुंच गया है. जिसको लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल केएन मिश्रा ने जिला प्रशासन और नगर निगम से पानी निकासी के लिए गुहार लगाई है.
"बुधवार को काफी वर्षा होने के कारण पूरे परिसर जलजमाव हो गया है. हम चाहते कि काम सुचारू ढंग से चले. हॉस्टल और मेस में पानी घुस जाने के कारण छात्रों की मांग पर पांच दिनों के लिए क्लास को सस्पेंड कर दिए हैं. अगर स्थिति सामान्य हो गया तो सोमवार से क्लास को चालू कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने आने वाले मरीजों से कहा है कि जलजमाव होने से थोड़ी समस्या होगी लेकिन हमलोग मरीजों के इलाज में कोई समस्या नहीं होने देंगे."- डॉ. केएन मिश्रा, प्रिंसिपल, डीमसीएच, दरभंगा