ETV Bharat / state

दरभंगा: CAA और NRC बिल के विरोध के दौरान दो पक्षों में झड़प, पुलिस ने शांत करवाया मामला - बेलवागंज

बिहार बंद के समर्थन में गुरुवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में भी विरोध प्रदर्शन करने लोग पहुंचे. दौरान हालात प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई होने लगी. सदर एसडीओ और डीएसपी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.

CAA and NRC bill
CAA and NRC bill
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:42 PM IST

दरभंगा: जिले के लेहरियासराय थाना के पास नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही मामले को शांत कराया और हिंसा का माहौल बनाने वाले अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुट गई.

प्रदर्शन के दौरान झड़प
दरअसल, पूरे प्रदेश में वाम दल की ओर से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया. जिसके समर्थन में गुरुवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में भी विरोध प्रदर्शन करने लोग पहुंचे. लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई होने लगी. जिसके कुछ देर बाद ही इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

CAA and NRC bill
पुलिस ने शांत करवाया मामला

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ और डीएसपी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

लहेरियासराय में बंद के दौरान दो पक्षों में झड़प

'हिंसक माहौल रोकने के लिए फोर्स तैनात'
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बंद को लेकर सभी जगह पर फोर्स, मजिस्ट्रेट और कैमरामैन की तैनात किए गए हैं. वरीय पदाधिकारी खुद फील्ड में गश्ती कर रहे हैं. अबतक सब जगह शांतिपूर्ण रहा है. कहीं एक-दो जगह जहां जबरदस्ती बंद कराने की सूचना हमें मिली है. हमने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लेहरियासराय में प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने वाले लोगों की पहचान की जा रही. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा: जिले के लेहरियासराय थाना के पास नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही मामले को शांत कराया और हिंसा का माहौल बनाने वाले अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुट गई.

प्रदर्शन के दौरान झड़प
दरअसल, पूरे प्रदेश में वाम दल की ओर से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया. जिसके समर्थन में गुरुवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में भी विरोध प्रदर्शन करने लोग पहुंचे. लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई होने लगी. जिसके कुछ देर बाद ही इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

CAA and NRC bill
पुलिस ने शांत करवाया मामला

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ और डीएसपी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

लहेरियासराय में बंद के दौरान दो पक्षों में झड़प

'हिंसक माहौल रोकने के लिए फोर्स तैनात'
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बंद को लेकर सभी जगह पर फोर्स, मजिस्ट्रेट और कैमरामैन की तैनात किए गए हैं. वरीय पदाधिकारी खुद फील्ड में गश्ती कर रहे हैं. अबतक सब जगह शांतिपूर्ण रहा है. कहीं एक-दो जगह जहां जबरदस्ती बंद कराने की सूचना हमें मिली है. हमने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लेहरियासराय में प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने वाले लोगों की पहचान की जा रही. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:CAA और NRC बिल के विरोध में वामदलों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्य सड़क पर बांस बल्ला लगाकर नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई होने लगी और पूरा इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ और डीएसपी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। वही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि भीड़ को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Body:वही स्थानीय गोपाल ठाकुर ने कहा कि वामपंथी पार्टियों का जो आज CAA और NRC बिल के विरोध में बिहार बंद का ऐलान था, उसके समर्थन में कुछ नौजवान युवक बेलवागंज में बंद के समर्थन में उतरे। जिस पर कुछ विरोधी पार्टी के लोगों ने उस जत्था का विरोध किया। जिस पर विवाद काफी बढ़ गया और पूरा इलाके में तनाव पूर्ण माहौल हो गया। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।


Conclusion:वही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बंद को लेकर सभी जगह पर फोर्स, मजिस्ट्रेट और कैमरामैन की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय पदाधिकारी खुद फील्ड में गश्ती कर रहे हैं। अभी तक सब जगह शांतिपूर्ण रहा है। कहीं एक दो जगह जहां जबरदस्ती बंद कराने की सूचना हमलोगों को मिली है। ऐसे में हमने एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि बेलवागंज मोहल्ले में सदर एसडीओ और सदर डीएसपी खुद कैम्प कर रहे हैं और जिन लोगों ने इस तरह का तनाव पूर्ण माहौल पैदा करने की कोशिश की है। उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।


Byte ------------------
गोपाल ठाकुर, स्थानीय लोग
बाबूराम, एसएसपी दरभंगा

नोट - मारपीट व हंगामा का विजुअल WRAP से भेज दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.