दरभंगाः बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे. जिले के परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हड़ताली शिक्षकों की मांग को जायज बताया. चिराग ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि खाली पड़े शिक्षक, डॉक्टर और कर्मचारियों के पदों पर सरकार बहाली क्यों नहीं निकालती है, जबकि प्रत्येक साल बजट में इसका प्रावधान भी किया जाता है.
दिल्ली हिंसा में दिखा 1984 जैसा माहौल
दिल्ली हिंसा पर चिराग ने कहा कि 1984 में जिस तरह का माहौल दिल्ली में हुआ था, वैसे ही माहौल एक बार फिर देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कपिल मिश्रा ने बयान दिया था. हिंसा की पृष्टभूमि में कहीं ना कहीं वह बयान भी है. उनके अलावा बीजेपी के और भी जो नेता ऐसे भड़काऊ बतान देते हैं, बीजेपी को इनपर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को भी न्याय मिलनी चाहिए.
हिंसा फैलाने वालों पर हो करवाई
वहीं, चिराग पासवान ने अराजकता फैलाने वाले नेताओं को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि नेताओं को समझने की जरूरत है कि उनके भड़काऊ शब्द कई लोगों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है और असामाजिक तत्व को बल देता है. इसलिए नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार की घटना घटी उसके लिए जो भी दोषी हैं, उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.