ETV Bharat / state

बाढ़ में भी मौज! जान जोखिम में डालकर बच्चे कर रहे हैं स्टंट - दरभंगा में बाढ़

दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. वे अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं, कई लोग बच्चों की इस स्टंट को खड़े होकर देखते हैं. लेकिन, इन्हें मना करने वाला कोई नहीं है.

स्टंट करते बच्चे
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 1:11 PM IST

दरभंगा: जिले में जहां लाखों लोग बाढ़ के कारण अपना घर त्याग चुके हैं. बाढ़ की तबाही से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, कुछ बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. जिससे बच्चों की जान पर आफत बनी हुई है. इस लापरवाही से बच्चों की जान भी जा सकती है. लेकिन, इसे रोकने वाला कोई नहीं है.

darbhanga
बाढ़ के पानी में तैरते बच्चे

जान के साथ हो रहा खिलवाड़
जिले के दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. बच्चे अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं, यहां कई लोग बच्चों की इस स्टंट को खड़े होकर देखते हैं. लेकिन, इन्हें मना करने वाला कोई नहीं है. बता दें कि जिले में बाढ़ के कारण 14 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद भी बच्चे अपनी जान के खिलवाड़ कर रहे हैं.

नहीं मान रहे बच्चे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बच्चों को रोकने की कोशिश की. लेकिन, बच्चे उनकी बात सुने बगैर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने कहा कि यहां पहले भी स्टंट करने से कई लोगों की जान चली गई है. बावजूद बच्चे नहीं मनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बच्चे अपने परिवार को बताए बिना ये सब काम करते हैं.

darbhanga
डीएम डॉ. त्यागराजन

बच्चों ने खुद माना, खतरनाक है स्टंट
स्टंट करते बच्चों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो बच्चों ने कहा कि उन्हें स्टंट करने में मजा आता है. उन्हें अपनी जान का डर नहीं है. तैराकी की बात बताते हुए बच्चों ने कहा कि यह स्टंट बहुत खतरनाक है.

पेश है रिपोर्ट

डीएम करेंगे कार्रवाई
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से उसे रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से बच्चों को दूर रखें और बच्चे के माता-पिता भी ध्यान दें. डीएम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उन बच्चों के परिजनों को सूचना दी जाएगी और इस खतरनाक स्टंट पर रोक लगाई जाएगी.

दरभंगा: जिले में जहां लाखों लोग बाढ़ के कारण अपना घर त्याग चुके हैं. बाढ़ की तबाही से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, कुछ बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. जिससे बच्चों की जान पर आफत बनी हुई है. इस लापरवाही से बच्चों की जान भी जा सकती है. लेकिन, इसे रोकने वाला कोई नहीं है.

darbhanga
बाढ़ के पानी में तैरते बच्चे

जान के साथ हो रहा खिलवाड़
जिले के दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बच्चे बाढ़ के पानी में कूदकर स्टंट कर रहे हैं. बच्चे अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं, यहां कई लोग बच्चों की इस स्टंट को खड़े होकर देखते हैं. लेकिन, इन्हें मना करने वाला कोई नहीं है. बता दें कि जिले में बाढ़ के कारण 14 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद भी बच्चे अपनी जान के खिलवाड़ कर रहे हैं.

नहीं मान रहे बच्चे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बच्चों को रोकने की कोशिश की. लेकिन, बच्चे उनकी बात सुने बगैर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने कहा कि यहां पहले भी स्टंट करने से कई लोगों की जान चली गई है. बावजूद बच्चे नहीं मनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बच्चे अपने परिवार को बताए बिना ये सब काम करते हैं.

darbhanga
डीएम डॉ. त्यागराजन

बच्चों ने खुद माना, खतरनाक है स्टंट
स्टंट करते बच्चों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो बच्चों ने कहा कि उन्हें स्टंट करने में मजा आता है. उन्हें अपनी जान का डर नहीं है. तैराकी की बात बताते हुए बच्चों ने कहा कि यह स्टंट बहुत खतरनाक है.

पेश है रिपोर्ट

डीएम करेंगे कार्रवाई
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से उसे रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से बच्चों को दूर रखें और बच्चे के माता-पिता भी ध्यान दें. डीएम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उन बच्चों के परिजनों को सूचना दी जाएगी और इस खतरनाक स्टंट पर रोक लगाई जाएगी.

Intro:जिले में जहां लाखों लोग बाढ़ की विभीषिका के कारण तबाह हुए हैं और बाढ़ की तबाही के कारण कई लोग अपना घर बार छोड़, इस मुसीबत की घड़ी में कई परेशानियों को एक साथ झेल रहे हैं। ऐसे में उन परिवारों के ऊपर मानो मुसीबत की पहाड़ टूट पड़ती है, जब बाढ़ के पानी में किसी अपनों को हमेशा के लिए छीन लिया हो। पर अक्सर देखा जाता है कि लोगों की जान बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करने या थोड़ी सी लापरवाही भी बरतने के कारण ज्यादा होती है। खासकर उन बच्चों के साथ जिनके परिवार एक तरफ बाढ़ के पानी से परेशान होते हैं और दूसरी तरफ उनके छोटे-छोटे बच्चे उसी बाढ़ की पानी में खतरनाक तरीके से स्टंट व स्नान करते हैं। ऐसी परिस्थिति में थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो जान जाना तय माना जाता है।


Body:दरअसल दरभंगा जिले में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर बच्चे बाढ़ की पानी में खतरनाक स्टंट और मस्ती करते हुए अपनी जान को गवाए हैं। हमारे कैमरे में भी कुछ बच्चे कैद हुए हैं, जो बाढ़ के पानी में खूब मस्ती करते हुए न सिर्फ और स्नान कर रहे हैं बल्कि दरभंगा समस्तीपुर पथ पर बने पुल से बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट भी कर बच्चे अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे थे। जबकि वहां इस खतरनाक खेल को देखने वाले कई लोग खड़े थे। लेकिन उन बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं था ऐसी स्थिति में ऐसे में थोड़ी सी असावधानी जान के लिए खतरनाक हो सकता है। यही वजह है कि दरभंगा जिले में अब तक 14 लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है।


Conclusion:वही मौके पर मौजूद लोगों ने इस खेल को खतरनाक तो बताया लेकिन रोकने के सवाल पर कहा कि ये बच्चे किसी की सुनते नहीं हैं और अपनी मनमानी करते हुए इस तरह के खतरनाक स्टंट करते है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरनाक खेल के कारण पिछले वर्ष और इस वर्ष भी कई बच्चे ने अपनी जान भी गवाई है।

इधर दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मीडिया के माध्यम से कई बार आम लोगों से अपील भी की है कि बाढ़ के पानी से बच्चे को दूर रखें और बच्चे के माता-पिता भी इस बात को देखें और सतर्क रहें। लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी लोग इसे अनसुना कर जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।

Byte--------------
अजय कुमार, खतरनाक स्टंट करने वाले बच्चे
आशीष कुमार, दर्शक
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.