दरभंगा: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा गुरुवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया. जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों की ओर से इसका आयोजन हुआ.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस सप्ताह: गोपालगंज में पुलिस-पब्लिक फ्रैंडली रिलेशन पर कार्यशाला का आयोजन
कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यशाला में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार के साथ ही बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण उपस्थित रहे. वहीं जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक नेहा नूपुर ने बताया कि बच्चों से संबंधित मामलों की देखरेख और संरक्षण के लिए सभी थाने में एक बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी होते हैं. उनकी भूमिका और कर्तव्य को की जानकारी देना इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन
कई अधिकारी रहे मौजूद
किशोर न्याय अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 और 2020 के प्रावधानों के संबंध में जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से बताया गया है. जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक नेहा नूपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के साथ बाल गृह, पर्यवेक्षण गृह, दत्तक ग्रहण संस्थान से जुड़े कर्मी भी उपस्थित रहे.