ETV Bharat / state

Darbhanga को जलजमाव से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू, हो रही नालों और नहरों की सफाई

दरभंगा शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर नालों और नहरों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है. नगर विकास विभाग और जल संसाधन विभाग शहर के चारों ओर बने बड़े नहरों और नालों की सफाई करा रहा है.

drain cleaning
नाले की सफाई
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:53 PM IST

दरभंगा: शहर को जलजमाव (water logging) से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर नालों और नहरों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत नगर विकास विभाग और जल संसाधन विभाग ने मिलकर शहर के चारों ओर बने बड़े नहरों और नालों की सफाई का काम शुरू किया है. जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाकर जाम नालों की सफाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Darbhanga News: LNMU प्रशासन ने शुरू किया ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण, लगे अनियमितता के आरोप

नगर निगम के वार्ड 47 में नगर विधायक संजय सरावगी की देखरेख में शहर से गुजरने वाले नहर की सफाई के काम की शुरुआत हुई. संजय सरावगी ने कहा, "पूरे शहर से जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए पुराने नहरों और नालों की उड़ाही और सफाई कराई जा रही है. कमला मंडप से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक की सफाई फिलहाल चल रही है."

देखें रिपोर्ट

पोकलेन हो रही नहर की सफाई
नगर विधायक ने कहा, "कगवा गुमटी से सारा मोहनपुर तक पोकलेन से नहर की सफाई कराई जा रही है. सैदनगर से लेकर लहेरियासराय तक हाल ही में नाले को चौड़ा कराया गया है. उसकी सफाई कराई गई है. दोनार से लेकर टिनही पुल के नाले को चौड़ा कराने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं."

"हाल ही में मैंने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरभंगा शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए आग्रह किया था. उपमुख्यमंत्री ने एस्टिमेट बनाकर देने को कहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी शहर से जल निकासी को लेकर एस्टिमेट बनाकर देने का निर्देश दिया है. जल्द ही शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी."- संजय सरावगी, नगर विधायक, दरभंगा

यह भी पढ़ें- बेतिया का हाल तो देखिए, मानसून की पहली बारिश में ही जलजमाव से शहर में बाढ़ जैसे हालात

दरभंगा: शहर को जलजमाव (water logging) से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर नालों और नहरों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत नगर विकास विभाग और जल संसाधन विभाग ने मिलकर शहर के चारों ओर बने बड़े नहरों और नालों की सफाई का काम शुरू किया है. जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाकर जाम नालों की सफाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Darbhanga News: LNMU प्रशासन ने शुरू किया ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण, लगे अनियमितता के आरोप

नगर निगम के वार्ड 47 में नगर विधायक संजय सरावगी की देखरेख में शहर से गुजरने वाले नहर की सफाई के काम की शुरुआत हुई. संजय सरावगी ने कहा, "पूरे शहर से जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए पुराने नहरों और नालों की उड़ाही और सफाई कराई जा रही है. कमला मंडप से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक की सफाई फिलहाल चल रही है."

देखें रिपोर्ट

पोकलेन हो रही नहर की सफाई
नगर विधायक ने कहा, "कगवा गुमटी से सारा मोहनपुर तक पोकलेन से नहर की सफाई कराई जा रही है. सैदनगर से लेकर लहेरियासराय तक हाल ही में नाले को चौड़ा कराया गया है. उसकी सफाई कराई गई है. दोनार से लेकर टिनही पुल के नाले को चौड़ा कराने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं."

"हाल ही में मैंने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरभंगा शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए आग्रह किया था. उपमुख्यमंत्री ने एस्टिमेट बनाकर देने को कहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी शहर से जल निकासी को लेकर एस्टिमेट बनाकर देने का निर्देश दिया है. जल्द ही शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी."- संजय सरावगी, नगर विधायक, दरभंगा

यह भी पढ़ें- बेतिया का हाल तो देखिए, मानसून की पहली बारिश में ही जलजमाव से शहर में बाढ़ जैसे हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.