दरभंगा: बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने भाग लिया. इस बैठक में दरभंगा हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार और समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई. बैठक में पार्किंग की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में पार्किंग की व्यवस्था रही प्रमुख बिंदु
बैठक में दरभंगा हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार को लेकर पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे. जिनमें प्रमुख रूप से दरभंगा हवाई अड्डा के लिए भू- अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाना, एम्बुलेंस की स्थायी व्यवस्था, केंद्र सरकार के द्वारा स्थाई टर्मिनल का शीघ्र निर्माण, सुरक्षा गार्डों का नियमितीकरण एवं अग्निशमन पदाधिकारियों का नियमितीकरण एवं प्रशिक्षण के साथ साथ वाहन पार्किंग की समस्या मुख्य रूप से शामिल रहा. बैठक में पार्किंग की समस्या छाई रही और शीघ्र ही पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की गई.
'जल्द ही समस्या का किया जाएगा निराकरण'
वर्तमान में जो लोग एयरपोर्ट आते हैं वे अपने वाहन को मुख्य सड़क पर लगाकर वहां से अपने सामान के साथ टर्मिनल तक पैदल आते हैं. सड़क और टर्मिनल की दूरी अधिक रहने के कारण यात्रियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैठक में जिलाधिकारी ने अस्थाई टर्मिनल की जगह स्थाई टर्मिनल का निर्माण कराने को कहा, जो केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाना है. दरभंगा हवाई अड्डा पर नियुक्त सुरक्षा गार्ड एवं अग्निशमन पदाधिकारी को नियमित करने के साथ साथ उन्हें प्रशिक्षित करने की मांग की गयी.