ETV Bharat / state

दरभंगा से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोग घायल - accident at yamuna expressway

बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सोमवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 118 के नजदीक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार लगभग 100 लोगों में से 60 लोग घायल हो गए, जिनमें से 25 की हालत गंभीर है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:58 PM IST

मथुरा/दरभंगा: महावन क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 118 के नजदीक बड़ा हादसा हो गया. सवारियों से भरी हुई बस टायर फटने के कारण पलट गई. इसके चलते बस में सवार 60 लोग घायल हो गए. इनमें से 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार जगदेव यादव ने बताया कि बस का टायर फट गया और बस पलट गई. हादसे में किसी की मृत्यु तो नहीं हुई है लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रथम दृष्टया इसका एक्सल टूटने के कारण घटना प्रतीत हो रही है. हादसे में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

मथुरा/दरभंगा: महावन क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 118 के नजदीक बड़ा हादसा हो गया. सवारियों से भरी हुई बस टायर फटने के कारण पलट गई. इसके चलते बस में सवार 60 लोग घायल हो गए. इनमें से 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार जगदेव यादव ने बताया कि बस का टायर फट गया और बस पलट गई. हादसे में किसी की मृत्यु तो नहीं हुई है लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रथम दृष्टया इसका एक्सल टूटने के कारण घटना प्रतीत हो रही है. हादसे में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.