दरभंगा: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. बाढ़ से तबाही का मंजर जारी है. यहां खिरोई नदी का बांध टूट गया है. बांध के टूटने से दरभंगा-सीतामढ़ी रेल सेवा बाधित हो गई है. रेलवे ट्रैक तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. रेलवे के अधिकारी ट्रैक का जायजा ले रहे हैं.
खिरोई नदी का बांध टूटने से कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. पानी का प्रवाह काफी तेज है. इससे तबाही का मंजर साफ दिख रहा है. ग्रामीणों में डर बैठ गया है. किसी भी समय बाढ़ का पानी कई जिंदगी को खत्म कर सकती है. पानी का वेग अधिक होने की वजह से पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
मौके पर पहुंचे कई अफसर
बताया जा रहा है कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलवे सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. लोगों को आशंका है कि कुछ ही देर में ट्रैक के ऊपर से पानी बहने लगेगा. खतरे की आशंका को देखते हुए कई अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
ये जिले भी प्रभावित
बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लाख 66 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों में - शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार शामिल हैं.