ETV Bharat / state

मखाना और मिथिला पेंटिंग की ब्रांडिंग प्रक्रिया शुरू, DM ने प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण - दरभंगा में मिथिला पेंटिंग की ब्रांडिंग प्रक्रिया शुरू

दरभंगा में मखाना और मिथिला पेंटिंग की ग्लोबल ब्रांडिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर डीएम ने शनिवार को प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया.

darbhanga
दरभंगा में शुरू हुई मिथिला पेंटिंग की ग्लोबल ब्रांडिंग
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:53 PM IST

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मखाना और मिथिला पेंटिंग की ब्रांडिंग और मुख्यमंत्री सूक्ष्म और लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के तहत जिले में मखाना और मिथिला पेंटिंग की ग्लोबल ब्रांडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत मिथिला इम्ब्रॉयडरी, मखाना प्रोसेसिंग और पेवर ब्लॉक का व्यवसाय उत्पादन शामिल हैं. इसके लिए डीएम डॉ. त्यागराजन ने शनिवार को इन व्यवसायों से जुड़े व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने केवटी में एक मखाना प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण भी किया.

प्रवासी कामगारों को रोजगार
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि प्रवासी कामगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से जिले में 50 लाख रुपये का इनोवेशन फंड प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट की प्रथम किश्त के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें कम से कम 10 प्रवासी कामगारों को पार्टनरशिप में रखना होगा.

सहयोग प्रदान करने की सहमति
बैठक में दरभंगा के राजेश चौधरी ने मिथिला इब्रॉयडरी, केवटी के शत्रुघ्न प्रसाद ने मखाना प्रसंस्करण, मनीगाछी के श्याम आनंद झा ने पेवर ब्लॉक और मार्केटिंग के छात्र साकेत ने इस योजना के प्रोजेक्ट की मार्केटिंग कार्य में सहयोग प्रदान करने की सहमति दी. डीएम और डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कार्य की महत्ता को देखते हुए केवटी के इटिहरवा गांव में शत्रुघ्न प्रसाद के मखाना प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण भी किया.

मुनाफे में सबका हिस्सा
डीएम ने कहा कि इनोवेशन फंड के तहत स्किल्ड और सेमी स्किल्ड प्रवासी कामगारों को बिजनेस पार्टनर के तौर पर हिस्सेदारी दिलाई जाएगी. कंपनी के शुद्ध मुनाफा में सबका हिस्सा बराबर का होगा. उन्होंने कहा है कि दरभंगा के मखाना की क्वालिटी उम्दा है. मखाना की ग्रेडिंग करके अलग-अलग फ्लेवर में आकर्षक पैकेजिंग करके बाजारों में बेचा जायेगा.

विकास की अनेक योजनाएं
डीएम ने कहा कि सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अनेक योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं में पेवर ब्लॉक की काफी मांग है. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बड़ी संख्या में तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य, गली-नाली का निर्माण, नये जलाशयों और कुआं आदि का निर्माण हो रहा है. तालाबों के भिंडा, कुआं के प्लेटफार्म, गली आदि में पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा. इसलिए पेवर ब्लॉक का व्यवसायिक उत्पादन होने से शीघ्र लाभ प्राप्त होंगे.

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मखाना और मिथिला पेंटिंग की ब्रांडिंग और मुख्यमंत्री सूक्ष्म और लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के तहत जिले में मखाना और मिथिला पेंटिंग की ग्लोबल ब्रांडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत मिथिला इम्ब्रॉयडरी, मखाना प्रोसेसिंग और पेवर ब्लॉक का व्यवसाय उत्पादन शामिल हैं. इसके लिए डीएम डॉ. त्यागराजन ने शनिवार को इन व्यवसायों से जुड़े व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने केवटी में एक मखाना प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण भी किया.

प्रवासी कामगारों को रोजगार
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि प्रवासी कामगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से जिले में 50 लाख रुपये का इनोवेशन फंड प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट की प्रथम किश्त के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें कम से कम 10 प्रवासी कामगारों को पार्टनरशिप में रखना होगा.

सहयोग प्रदान करने की सहमति
बैठक में दरभंगा के राजेश चौधरी ने मिथिला इब्रॉयडरी, केवटी के शत्रुघ्न प्रसाद ने मखाना प्रसंस्करण, मनीगाछी के श्याम आनंद झा ने पेवर ब्लॉक और मार्केटिंग के छात्र साकेत ने इस योजना के प्रोजेक्ट की मार्केटिंग कार्य में सहयोग प्रदान करने की सहमति दी. डीएम और डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कार्य की महत्ता को देखते हुए केवटी के इटिहरवा गांव में शत्रुघ्न प्रसाद के मखाना प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण भी किया.

मुनाफे में सबका हिस्सा
डीएम ने कहा कि इनोवेशन फंड के तहत स्किल्ड और सेमी स्किल्ड प्रवासी कामगारों को बिजनेस पार्टनर के तौर पर हिस्सेदारी दिलाई जाएगी. कंपनी के शुद्ध मुनाफा में सबका हिस्सा बराबर का होगा. उन्होंने कहा है कि दरभंगा के मखाना की क्वालिटी उम्दा है. मखाना की ग्रेडिंग करके अलग-अलग फ्लेवर में आकर्षक पैकेजिंग करके बाजारों में बेचा जायेगा.

विकास की अनेक योजनाएं
डीएम ने कहा कि सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अनेक योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं में पेवर ब्लॉक की काफी मांग है. उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बड़ी संख्या में तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य, गली-नाली का निर्माण, नये जलाशयों और कुआं आदि का निर्माण हो रहा है. तालाबों के भिंडा, कुआं के प्लेटफार्म, गली आदि में पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा. इसलिए पेवर ब्लॉक का व्यवसायिक उत्पादन होने से शीघ्र लाभ प्राप्त होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.