दरभंगा: डीएमसीएच में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जूनियर डॉक्टरों ने स्टाइपेन की बढ़ोतरी की मांग को लेकर के अपने आप को आपातकालीन सेवा और ओपीडी सेवा से अलग कर लिया है. जिससे अस्पताल की चिकत्सीय वयवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. हांलाकि, उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए, यह ऐलान किया है की कोरोना वार्ड में पहले की तरह सेवा जारी रखेंगे.
मरीज और परिजनों की बढ़ी परेशानी
वहीं, जूनियर डॉक्टर के कार्य बहिष्कार के कारण दूर दराज से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचे मरीज और परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मरीज और उनके परिजन निराश होकर वापस अपने घर लौट गए.
मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार
'2017 में हमलोगों की पेमेंट की जो बढ़ोतरी हुई थी और उस लेटर में यह लिखा गया है की तीन साल पर स्टाइपेन में बढ़ोतरी होगी. लेकिन सरकार 2020 में अपनी बात से मुकर रही है. इस बीच हमलोगों ने कई बार स्वास्थ्य मंत्री, अस्पताल अधीक्षक और कॉलेज प्राचार्य से मिलकर अपनी बात को रखा. लेकिन हमलोगों की मांगों पर किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई. जब तक हमलोगों की मांगों पर करवाई नहीं होती, तबतक हमलोगों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.' - नीरज कुमार, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन