ETV Bharat / state

'भाई साहब बिहार में इन इलाकों में सड़क पार करनी है तो नाव का सहारा लेना पड़ेगा'

शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग अपने सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 और 9 अंतर्गत शुभंकरपुर रत्नों पट्टी सरस्वती बाग आदि इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने से शहर के सड़कों पर नाव चलने लगा है.

दरभंगा में शहर के सड़को पर नाव
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 1:41 PM IST

दरभंगा: बागमती नदी के जलस्तर में एकाएक आए उफान से दरभंगा के निचले भू-भागों में तेजी से बाढ़ के पानी का फैलाव ने लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है. बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 2, 8, 9 और 30 के निचले इलाकों में पानी में वृद्धि हुई है. जिले के सदर प्रखंड की आठ पंचायतों, कुशेश्वरस्थान की 14 पंचायतों और कुशेश्वरस्थान पूर्वी की नौ पंचायतों में अधवारा समूह, बागमती और कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि जारी है.

शहरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से सड़को पर नाव
शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग अपने सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 और 9 अंतर्गत शुभंकरपुर रत्नों पट्टी सरस्वती बाग आदि इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने से शहर के सड़कों पर नाव चलने लगा है.जिससे लोगों में दहशत है.

शहर के निचले इलाकों में फैला बाढ़ का पानी

सड़क संपर्क टूटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क टूट चुका है. जिससे आम जन का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन का एक मात्र सहारा नाव है. नाव सुबह से रात तक चलता है जिससे दैनिक उपयोग के सामान के साथ-साथ मजदूरी करने वाले लोग क्षेत्र में वापस आ सके.

प्रशासन के तरफ से नहीं मिला है सहयोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है. लोगों का कहना है कि प्रशासन तो दुर उनसे मिलने स्थानीय मुखिया तक नहीं आए है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. क्षेत्र के पशुपालक व गरीब किसान अपने-अपने पशुओं को साथ उंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. पशुओं के चारे व दवाई की सरकारी स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

सरकारी नाव चलाने कि आवश्यकता नहीं- डीएम
वहीं इस मामले पर जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन का कहना है कि जिले में सरकारी नाव पर्याप्त रूप में नहीं है. शहर में सरकारी नाव का परिचालन कहीं नहीं हो रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से सहयोग लिय़ा जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मिलाकर जिले में कुल 40 से 45 नाव काम कर रहा है. आवश्यकता पड़ने पर नाव सहित सामुदायिक किचन चलाया जाएगा.

दरभंगा: बागमती नदी के जलस्तर में एकाएक आए उफान से दरभंगा के निचले भू-भागों में तेजी से बाढ़ के पानी का फैलाव ने लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है. बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 2, 8, 9 और 30 के निचले इलाकों में पानी में वृद्धि हुई है. जिले के सदर प्रखंड की आठ पंचायतों, कुशेश्वरस्थान की 14 पंचायतों और कुशेश्वरस्थान पूर्वी की नौ पंचायतों में अधवारा समूह, बागमती और कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि जारी है.

शहरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से सड़को पर नाव
शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग अपने सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 और 9 अंतर्गत शुभंकरपुर रत्नों पट्टी सरस्वती बाग आदि इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने से शहर के सड़कों पर नाव चलने लगा है.जिससे लोगों में दहशत है.

शहर के निचले इलाकों में फैला बाढ़ का पानी

सड़क संपर्क टूटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क टूट चुका है. जिससे आम जन का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन का एक मात्र सहारा नाव है. नाव सुबह से रात तक चलता है जिससे दैनिक उपयोग के सामान के साथ-साथ मजदूरी करने वाले लोग क्षेत्र में वापस आ सके.

प्रशासन के तरफ से नहीं मिला है सहयोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है. लोगों का कहना है कि प्रशासन तो दुर उनसे मिलने स्थानीय मुखिया तक नहीं आए है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. क्षेत्र के पशुपालक व गरीब किसान अपने-अपने पशुओं को साथ उंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. पशुओं के चारे व दवाई की सरकारी स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

सरकारी नाव चलाने कि आवश्यकता नहीं- डीएम
वहीं इस मामले पर जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन का कहना है कि जिले में सरकारी नाव पर्याप्त रूप में नहीं है. शहर में सरकारी नाव का परिचालन कहीं नहीं हो रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से सहयोग लिय़ा जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मिलाकर जिले में कुल 40 से 45 नाव काम कर रहा है. आवश्यकता पड़ने पर नाव सहित सामुदायिक किचन चलाया जाएगा.

Intro:बागमती नदी के जलस्तर में आए उफान के चलते शहरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। दरभंगा शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोग अपने सामान के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। दरभंगा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 और 9 अंतर्गत शुभंकरपुर रत्नों पट्टी सरस्वती बाग आदि इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने से शहर के सड़कों पर नाम चलने लगा है। वहीं निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण लोगों दहशत में है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नाव सहित सामुदायिक किचन चलाया जाएगा।


Body:वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दरभंगा शहर के पश्चिम में बागमती नदी से सटे शुभंकरपुर रत्नों पट्टी वार्ड 8 और 9 का क्षेत्र है और दोनों वार्डों के बीच की सड़क पर हम लोगों से जा रहे हैं। जो आगे जाकर बहादुरपुर प्रखंड की गनौली मनिहारी बस्ती को जोड़ती है। लेकिन बाढ़ के पानी के चलते आगे दो जगह सड़क टूट चुका है। जिसके चलते वहां भी जाने का एक मात्र सहारा नाव ही रह गया है। नाव सुबह से रात तक चलता है, क्योंकि जो लोग बाजार या फिर दैनिक मजदूरी के लिए आते जाते हैं उन्हें इस क्षेत्र में वापस आने के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ता है। वही उनलोगों का कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। बाढ़ के पानी से कितना लोगों का घर गिर गया है। लेकिन अभी तक ना तो कोई सरकारी कर्मी या फिर कोई जनप्रतिनिधि ही देखने के लिए आया है।


Conclusion:वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि शहर में सरकारी नाव का परिचालन कहीं नहीं हो रहा है। निजी नाव के रूप में कुछ निचले इलाकों में बसे मोहल्ले में चल रहा है। पर अभी तक हम लोग सरकारी नाचे लाने की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी नाव पर्याप्त रूप में नहीं है। लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ उसकी भरपाई कर रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मिलाकर 40 से 45 नाव बाढ़ के इलाके में काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन क्षेत्रों में भी समुदाय की कीचेन या फिर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Byte -------
बिजली सहनी, नाविक
बालेंदु झा, स्थानीय
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.