दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के हरपट्टी पंचायत में वोटर आई कार्ड देने के बदले रुपये की अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है. पीड़ित ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बीएलओ के पर वोटर आई कार्ड के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है. आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
दरअसल, पूरा मामला बहादुरपुर विधानसभा के मतदाता केंद्र संख्या 186 हरिपट्टी पंचायत की है. जहां के बीएलओ श्याम किशोर कुंवर के द्वारा वोटर आई कार्ड वितरण के नाम पर मतदाताओं रुपये की अवैध वसूली का आरोप हरिपट्टी गांव निवासी लक्ष्मण कुमार पासवान ने लगाया है.
बीएलओ ने फोन पर वसूली की बात को किया स्वीकार
वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए आवेदक लक्ष्मण कुमार पासवान ने कहा कि बीएलओ श्याम किशोर कुंवर वोटर आई कार्ड लेकर मेरे घर पहुंचे. उस वक्त घर पर मेरी पत्नी मधु अकेली थी और बीएलओ के द्वारा आई कार्ड देने के नाम पर एक सौ रुपये की वसूली की गई. इस बात की जानकारी जब मुझे लगी तो मैंने बीएलओ से मोबाइल पर बात की, तो उसने रुपये वसूली की बात को स्वीकार किया. जब मैंने इसकी शिकायत आला अधिकारी से करने की बात कही, तो उसने तुरंत मेरे घर पहुंचकर पत्नी से वोटर आई कार्ड वापस लेते हुए रुपये लौटा दिए.
बीडीओ ने जांच का दिया भरोसा
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत हमें मिली थी, तत्काल हमने इसकी जांच कराई थी. लेकिन अबतक कहीं से इस प्रकार की बात में सत्यता नहीं पाई गई है. आज एक आवेदन फिर से प्राप्त हुआ है, आवेदन के आधार पर जांच कर करवाई की जायेगी.