दरभंगा: बिहार में बीजेपी ने लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा 2025 के चुनाव को लेकर भी खाका तैयार कर लिया है. बिहार में जेडीयू आपसी कलह में उलझी हुई है, आरजेडी ने भी कोई खास तैयारी नहीं की है, लेकिन बीजेपी फ्रंटफुट में बिहार में गेम करने में जुट गई है. जेडीयू-आरजेडी अपने कोर वोटर्स को लेकर अति आत्म विश्वास में है, जबकि बीजेपी ने 6 महीने के अंदर ही खुद को दूसरी बार तैयार किया है.
दो दिन की कार्यसमिति में लिए गए फैसले: दरअसल, बिहार के दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार यानी 29 जनवरी की शाम 5 बजे खत्म हो गई. कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल (Bihar BJP President Dr Sanjay Jaiswal) ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दरभंगा में भाजपा कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक हुई है. 2 दिनों में हम लोगों ने केंद्र सरकार की योजना और कार्यो पर राज्य की वर्तमान हालत पर विस्तृत चर्चा किए हैं. इस अवसर पर संगठन महामंत्री तथा बिहार प्रभारी का मार्गदर्शन भी मिला है.
ये भी पढे़ं- BJP Mission 2024: आज से दरभंगा में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन
'अगले 4 महीनों में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने कार्यक्रम को चलाने जा रही है. हमलोगो का लक्ष्य है कि पांच हजार आमसभा पंचायत करेंगे. पंचायत के बाद विधानसभा, जिला स्तर आमसभा करेंगे. तथा उसके बाद प्रदेश स्तर पर एक बड़ी रैली करेंगे. जिसको लेकर इस कार्यसमिति में निर्णय लिया गया है.' - संजय जयसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
350-360 वाला क्या है प्लान : बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोकसभा चुनाव की सफलता के सवाल पर कहा कि 350 दिन हमलोग लोकसभा के लिए देंगे. उसके बाद 365 दिन हम लोग विधानसभा चुनाव पर देंगे. और हम लोग अपने बल पर अगली सरकार बिहार में बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाचा-भतीजे की उल्टबासी सरकार से त्रस्त हो चुकी है. बहुत उम्मीद के साथ भारतीय जनता पार्टी की तरफ जनती देख रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव में भी हम लोग भारी बहुमत से बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे.
मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले : संजय जायसवाल ने कहा कि दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि एनडीए में हमेशा के लिए नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है. यह बात बहुत स्पष्ट तौर पर हमारे प्रभारी जी ने बताया है. आगे कहा कि नीतीश की जो आदत है, हर बार पेंडुलम की तरह इधर-उधर होने की. उधर होने की हमारे कार्यकर्ताओं ने भी शंका थी. कहीं फिर पेंडुलम की तरह भाजपा की तरफ नहीं आ जाएं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट मानती है कि नीतीश कुमार जी आदतन धोखेबाज हैं. इसीलिए उनसे कोई समझौता नहीं करना है.