दरभंगाः बिहार के दरभंगा में बीजेपी का पैदल मार्च का आयोजन किया गया. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्र की योजना को जानबूझ कर लटकाने और व्यवधान पैदा करने के खिलाफ बीजेपी ने आवाज उठाई. पैदल मार्च में सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में नीतीश कुमार को केंद्र के विकास योजना का विरोधी बताया.
यह भी पढ़ेंः Union Budget 2023: महंगाई और गैस के बढ़े दाम से बिगड़ा बजट, गृहणियों की अपील- 'कम हो कीमतें'
"नीतीश कुमार दरभंगा एम्स निर्माण के बाधक बन गए हैं. नीतीश कुमार का उद्देश्य है कि बिहार में दूसरा एम्स बिहार में नहीं खुले. यहां के एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं हो, दरभंगा पर्यटन का हब नहीं बने, इस रास्ते पर नीतीश कुमार चल रहे हैं. इसके बाद के फेज में देवघर एम्स का आवंटन हुआ जो बनकर तैयार हो गया लेकिन यहां लटका हुआ है." -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
संजय जायसवाल हुए शामिलः पैदल मार्च में बिहार प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के आलावा दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर व सम्राट चौधरी रहे. अपने हाथो में बड़े पोस्टर लेकर आगे आगे चल रहे थे. पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्त्ता अपने हाथो में नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली तख्ती ले रखे थे. पैदल मार्च कमिश्नरी मुख्यालय से निकलकर लहेरियासराय टावर चौक होते कर्पूरी चौक पहुंचा. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
सीएम विकास में बाधकः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि नीतीश कुमार दरभंगा के विकास के बाधक बन गए हैं. पहले एम्स को जब बीजेपी DMCH की जगह दूसरे जगह बनाने के लिए कहा, तब नीतीश कुमार DMCH में एम्स बनने की बात कही. अब जबकि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए काम शुरू हुआ तब नीतीश कुमार एम्स किसी दूसरे जगह बनाने की बात कहते हैं. लेकिन अब तक जगह के बारे में नहीं बता रहे हैं कि एम्स कहां बनेगा.
देवघर में बन गया एम्सः संजय जायसवाल ने नितीश कुमार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की दरभंगा एम्स के बाद देवघर में एम्स बनाने की घोषणा हुई थी. वह एम्स बन कर तैयार हो गया और लोगों का इलाज़ भी शुरू है, लेकिन दरभंगा एम्स का निर्णाण अब तक लटका हुआ है. उन्होंने नीतीश कुमार पर केंद्र सरकार के विकास की योजना को जमीन पर नहीं उतारने का आरोप लगाया. कहा की दरभंगा के विकास के लिए नितीश कुमार सबसे बड़े बाधक है. इसी के खिलाफ बीजेपी यह पैदल मार्च निकाला जा रहा है.