ETV Bharat / state

बोले गोपाल जी ठाकुर- आधुनिक भारत की पहचान बना रहा 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' - आत्मनिर्भर भारत अभियान

दरभंगा केबीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बना रहा है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की अपील की.

darbhanga
भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:31 PM IST

दरभंगा: भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान, ना सिर्फ कोरोना संकट से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान बना रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान से किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों के विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है.

गरीबों को मिलेगी राहत
बीजेपी सांसद ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान में 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 'दीपावली-छठ' यानी नवंबर माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ताकि गरीबों और प्रवासी मजदूरों को राहत मिले.

कहीं पर ले सकते हैं राशन
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री जी ने कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं. जिसमें से एक वन नेशन, वन राशन कार्ड है. इस प्रणाली के लागू होने से प्रवासी श्रमिक देश में कहीं पर भी अपना राशन ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस प्रणाली में 20 राज्य जुड़ गए हैं. मार्च 2021 तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ जाएंगे.

आरबीआई ने दी राहत
भाजपा सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गरीब कल्याण, कृषि और किसान, एमएसएमई और उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर में रक्षा और अतंरिक्ष सहित अन्य क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आरबीआई ने भी राहत प्रदान की है.

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि चौथे चरण के लॉकडाउन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया था. साथ ही वोकल फॉर लोकल को अपनाते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कहा था. ताकि देश अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो और भारत आत्मनिर्भर बने. जिसके तहत सरकार ने मेक इन इंडिया पर भी जोर दिया है.

दरभंगा: भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान, ना सिर्फ कोरोना संकट से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान बना रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान से किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों के विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है.

गरीबों को मिलेगी राहत
बीजेपी सांसद ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान में 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 'दीपावली-छठ' यानी नवंबर माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ताकि गरीबों और प्रवासी मजदूरों को राहत मिले.

कहीं पर ले सकते हैं राशन
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री जी ने कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं. जिसमें से एक वन नेशन, वन राशन कार्ड है. इस प्रणाली के लागू होने से प्रवासी श्रमिक देश में कहीं पर भी अपना राशन ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस प्रणाली में 20 राज्य जुड़ गए हैं. मार्च 2021 तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ जाएंगे.

आरबीआई ने दी राहत
भाजपा सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गरीब कल्याण, कृषि और किसान, एमएसएमई और उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर में रक्षा और अतंरिक्ष सहित अन्य क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आरबीआई ने भी राहत प्रदान की है.

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि चौथे चरण के लॉकडाउन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया था. साथ ही वोकल फॉर लोकल को अपनाते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कहा था. ताकि देश अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो और भारत आत्मनिर्भर बने. जिसके तहत सरकार ने मेक इन इंडिया पर भी जोर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.